छत्तीसगढ़ में डैम में टुकड़ों में मिला एक युवक का शव, बैग में शव के साथ था कांटाटोली के युवक का पासपोर्ट,राँची के युवक की हत्या की आशंका

 

–पासपोर्ट कांटाटोली के पास स्थित राजा कॉलोनी में रहने वाले वसीम अंसारी का, सउदी अरब गया था काम करने, तीन सप्ताह पहले हुई थी परिजनों से, भारत कब आया किसी को पता तक नहीं

–छत्तीसगढ़ पुलिस ने लोअर बाजार थाना की पुलिस से किया संपर्क, घर वालों को दी गई जानकारी, पहचान के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस ने बुलाया कोरबा

राँची।छत्तीसगढ़ के कोरबा पुलिस को एक बोरी व बैग में एक युवक का शव मिला है। शव के साथ बैग में एक पासपोर्ट व आधार कार्ड की कॉपी भी मिली है। पासपोर्ट में रांची के कांटाटोली स्थित राजा कॉलोनी का रहने वाले वसीम अंसारी का डिटेल्स है। उक्त पासपोर्ट के आधार पर छत्तीसगढ़ की पुलिस ने बुधवार को लोअर बाजार थाना की पुलिस से संपर्क किया। लोअर बाजार थाना की पुलिस ने पासपोर्ट के आधार पर वसीम अंसारी के बड़े भाई को थाने बुलाया। पुलिस को पूछताछ में वसीम के बड़े भाई ने बताया कि वह काम करने के ल लिए सउदी अरब गया था। तीन सप्ताह पहले उससे बात हुई थी तब वह सउदी में ही था। लेकिन वह कब भारत आया इसकी जानकारी किसी को नहीं है। छत्तीसगढ वह कैसे पहुंचा इसकी भी जानकारी नहीं है। पुलिस ने उसकी पहचान के लिए वसीम के परिजनों को छत्तीसगढ बुलाया है। हालांकि परिजन अभी छत्तीसगढ़ के लिए नहीं निकले है। छत्तीसगढ़ पुलिस को उसके शव के साथ मिले पासपोर्ट के आधार पर शक है कि शव वसीम अंसारी का ही है। लेकिन जबतक परिजन उसकी पहचान नहीं कर लेते यह नहीं कहा जा सकता कि शव उसी का है।

डैम में बैग में टुकड़ो में भरकर फेंका हुआ था शव, सिर सड़ने से नहीं हो रही है पहचान

छत्तीसगढ़ पुलिस के अनुसार शव को कई टुकड़ों में कर एक बैग व बोरी में भर कर डैम में फेंक दिया गया था। स्थानीय लोग जब कोरबा जिले के सीमांत पाली थाना क्षेत्र के चैतमा के गोपालपुर बांधापारा डैम के पास थे तब उन्हें एक बैग दिखा। उसे खोलना तो उन्हें उसमें मानव अंग मिले। इसके बाद स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने बैग व बोरा की जांची की। उसमें मृतक का पैर, सिर और हाथ के हिस्सों का टुकड़ा। गर्दन और कमर के बीच का हिस्सा नहीं मिला। बैग से पुलिस को एक आधार कार्ड की कॉपी और पासपोर्ट मिला। मृतक का उसमें पैंट व शर्ट भी डाला हुआ था। पुलिस के अनुसार शव चार दिन से पानी में था। इसलिए उसका सिर सड़ चुका था। इस वजह से उसकी पहचान नहीं हो पा रही है। उसके सिर की फोटो छत्तीसगढ़ पुलिस ने लोअर बाजार थाना की पुलिस को भेजा था। लेकिन उसे देख उसकी पहचान नहीं हो सकी। परिजनों ने उसे देख कहा सिर वसीम का नहीं लग रहा है।

2 जुलाई को दिल्ली एयरपोर्ट में दिखी वसीम की एंट्री

छत्तीसगढ़ की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा वर्मा ने बताया कि बोरे से पासपोर्ट और कुछ अन्य दस्तावेज मिले है जिसकी जांच पड़ताल की गई। पासपोर्ट में युवक का नाम मोहम्मद वसीम अंसारी लिखा है, जिसकी जन्मतिथि 1998 है। पासपोर्ट के अनुसार मृतक रांची का रहने वाला था। 2 जुलाई को दिल्ली एयरपोर्ट में उसकी एंट्री दिखाई दे रही है। वह सऊदी के दमन से रांची के लिए निकला था। लेकिन वसीम छत्तीसगढ़ कैसे पहुंचा इसकी जांच की जा रही है। उसके शव के साथ जो दस्तावेज थे वह भींग गए है। जिसकी वजह से उन्हें पढ़ना मुश्किल हो रहा है।

युवक का सिर बरामद