राँची के चुटिया थाना में अचानक बच्ची की आवाज सुनकर सिटी एसपी गाड़ी से उतरे,बच्ची को आइसक्रीम देकर घर भेजवाया…दो घंटे तक पुलिस परेशान थी…पढ़ें क्या है मामला…..
–बिस्तर के नीचे जाकर सो गया था बच्चा,घर वाले हो गए थे परेशान, पुलिस ढूंढती रही
–घंटो बाद पता चला तो बच्चे की बहन ने थाने में जाकर एसपी को बताया मेरा बाबू मिल गया
राँची। चुटिया थाना क्षेत्र में रविवार को एक अजीबोगरीब घटना घटी जिसकी वजह से ना सिर्फ घर वाले बल्कि चुटिया थाना की पुलिस भी काफी देर तक परेशान रही। एक 4 साल का बच्चा अचानक घर से गायब हो गया। घर वालों ने उसे काफी ढूंढा लेकिन उसका कहीं अता पता नहीं चला। इसके बाद घर वालों ने तुरंत जाकर इसकी जानकारी चुटिया थाना की पुलिस को दी। पुलिस भी 4 साल के बच्चे के लापता होने के बाद तुरंत रेस हो गई। बच्चे को ढूंढने के लिए पुलिस के कई जवानों और अधिकारियों को लगाया गया। करीब 2 घंटे तक पुलिस बच्चों को ढूंढती रही, लेकिन पुलिस भी बच्चे की को नहीं तलाश पाई। कुछ देर बाद बच्चे की बड़ी बहन जो करीब छह सात साल की है वह थाने पहुंची ।ठीक उसी समय राँची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता थाना से बाहर निकल रहे थे।बच्ची ने रुको रुको पुलिस वाला बोलकर एसपी की गाड़ी रुकवाई।ये सुनकर एसपी गाड़ी से उतरे उसके बाद बच्ची से पूछे क्या हुआ ।बच्ची ने बताया कि बाबू मिल गया।फिर थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत ने पूरी जानकारी दी।बच्ची ने एसपी को बताया कि उसका भाई पलंग के नीचे जाकर सो गया था तो यह सुनकर पुलिस वालों के भी होश उड़ गए। हालांकि पुलिस वालों ने उसे बच्ची को प्यार से सराहा फिर उसे आइसक्रीम लेकर भी दी। इसके बाद महिला थाना प्रभारी के साथ बच्ची को घर भेजा। इधर पुलिस को भी चैन आया कि बच्चा मिल गया है।बच्ची से जब एसपी ने पूछा कि अकेली आई है।बच्ची ने कहा हां मम्मी ने कहा पुलिस को बता दो तो वो आ गई।बच्ची का घर थाना से कुछ ही दूरी पर है।