Ranchi:देर रात स्कूटी सवार अपराधियों ने मुहल्ले में की हवाई फायरिंग, मुहल्ले के लोग भयभीत…
राँची।जिले के रातू थाना क्षेत्र के सरयू नगर में रविवार की रात साढ़े 11 बजे स्कूटी से आए दो अपराधियों ने दो राउंड हवाई फायरिंग कर फरार हो गए। गोली चलने की आवाज से मुहल्ले के कई लोग जाग गए। गोली चलने के बाद सरयू नगर के लोगों ने रातू थाना को तत्काल सूचना दी। जानकारी मिलते ही रातू पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, परंतु पुलिस को जांच में कुछ नहीं मिला। मुहल्ले के लोगों ने बताया कि पिछले माह भी एक अपराधी ने मुहल्ले में दहशत फैलाने के लिए गोली चलाई थी जिसमें दो लोग घायल हो गए थे। पुलिस को घटनास्थल से दो खोखा भी मिला था। घटना के बाद रातू थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। वारदात के बाद से आरोपी विजय सिंह फरार है। हालांकि रविवार की रात हुई फायरिंग की प्राथमिकी रातू थाना में दर्ज नहीं है।