चुटिया मंडा पूजा 2023:प्राचीन श्री राम मंदिर से महादेव मंडा तक निकली भोक्ताओं की शोभायात्रा…
राँची।राजधानी राँची के चुटिया में मंडा पूजा को लेकर आज सातवें दिन पर भोक्ताओं के द्वारा प्रथम शोभायात्रा निकाली गई।बता दें रात्रि में रोजाना प्राचीन श्री राम मंदिर से शोभायात्रा भोक्ताओं की निकलती है भोक्ता गण गुलैची फुल से सज धज कर अर्धनारी का रूप धारण कर एक हाथ में चावर और दूसरे हाथ में वेत लिए बाबा भूतनाथ के जयकारे के साथ “बले शिवा मनी महेश काशी बैजनाथ उड़ीसा जगन्नाथ गजा गजाधर आधव माधव गौरीशंकर महेश दाता दिगम महेश बले शिवा मनी महेश” के जयकारे के साथ ढोल नगाड़े एवं शहनाई भोक्ता गण नाचते हुए शिव मंदिर महादेव मंडा पहुंचती है उसके बाद सभी भोक्तागण एक दूसरे से गले मिले और फिर देर रात बाबा भोले शंकर की श्रृंगार कर पूजा अर्चना की।
नगर भ्रमण: सुबह में ढकाहा ढाक बजाते पाटभोक्ता (रवि साहू) के घर जाकर उठाया और पाटभोक्ता (पाट) लेकर चुटिया के कमलु तालाब में जाकर स्नान ध्यान करके नगर भ्रमण पर चले गए आज सभी भोक्ता गण (पाट) लेकर शामलौंग, लोवाडीह मेें गए। इसमें माता पार्वती (पाट) को चुटिया के सभी घरों ले जाया जाता है माता पार्वती (पाट) का पूजा घर की महिलाएं करती है, इस दौरान भोक्ता गण भी साथ में चलते हैं और घरों के आंगन में भोक्ता गण ढाक नगाड़े की थाप पर नाचते हैं दोपहर में भोक्ता गण शिव मंदिर महादेव मंडा में कुछ देर आराम करते हैं और सात्विक भोजन गुड़ का शरबत और चना दाल का सेवन कर दाना पानी लिए, सभी भोक्त्ता 11 दिनों तक अनुष्ठान में शामिल होते हैं और भोक्ता गण जमीन पर ही सोते हैं।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से समिति का अध्यक्ष राजकुमार महतो, लालो महतो, रवि गोप, उदय पासवान, मिथिलेश गोप, प्रमोद गोप, पंकज महतो, धनंजय सिंह, चुन्नू गोप, आयुष कुमार, रविंद्र महतो, गुल्लू गोप, तपन महतो आदि उपस्थित रहे।