पूछताछ के लिए थाना बुलाया तो थाना में दबंगई दिखाने लगे,पुलिस पदाधिकारियों से भिड़ गए,पुलिस ने गिऱफ्तार कर भेजा जेल…
राँची।राजधानी राँची के नामकुम थाना में एक व्यक्ति ने दिखाई दबंगई।व्यक्ति को पुलिस वाले से उलझना और धक्का मुक्की करना महंगा पड़ गया।पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।नामकुम के चायबागान निवासी दुर्गा शंकर झा को पुलिस ने हाथापाई और सरकारी काम मे बाधा पहुंचाने के आरोप में जेल भेज दिया गया है।पुलिस ने सरकारी काम में बाधा एवं पुलिस अफसर से हाथापाई करने का आरोप में मामला दर्ज किया है।लाल हरगौरी नाथ शाहदेव
पुलिस के अनुसार दुर्गा शंकर झा नाम के व्यक्ति को किसी जमीन विवाद मामले को लेकर रविवार को दोनों पक्षों को थाना बुलाया गया था।दूसरे पक्ष के लाल हरगौरी नाथ शाहदेव नामकुम के थे।दोनों से जमीन विवाद सम्बन्धी पूछताछ के दौरान दुर्गा शंकर झा पहले दूसरे पक्ष से उलझ गए फिर पुलिस से उलझ पड़े। थाना के पदाधिकारी व पुलिसकर्मीयों ने समझाने की बहुत कोशिश की तो शंकर और भी उग्र हो गए। इसके बाद पुलिस पदाधिकारी से धक्का मुक्की करने लगा।यहां तक कि पुलिस पदाधिकारी पर थाना में ही हाथ उठा दिया।उसके बाद पुलिस ने मारपीट और सरकारी काम मे बाधा पहुंचाने के आरोप में उसे गिऱफ्तार कर जेल भेज दिया है। प्राथमिकी में 186,189, 323 एवं 353 धारा लगाया गया है।