Jharkhand:2450 सिपाहियों को एएसआई में मिलेगा प्रोन्नति,पुलिस मुख्यालय ने जारी किया आदेश
राँची।झारखण्ड के 2450 सिपाहियों को एएसआई रैंक में प्रोन्नति मिलेगा।पुलिस मुख्यालय ने इसको लेकर आदेश जारी किया है।पुलिस मुख्यालय के द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि सभी जिला इकाई में 1 मई 2006 से 14 फरवरी 2009 तक नियुक्त वैसे आरक्षी जो आरक्षी बुनियादी प्रशिक्षण पूर्णरूपेण उत्तीर्ण हो, वैसे हवलदार जो नियुक्ति के पूर्व मैट्रिक उत्तीर्ण हो, तथा वैसे एएसआई जो एसीपी और पीटीसी प्रशिक्षण अभी तक प्राप्त नहीं किए हैं। उन्हें साक्षर आरक्षी से एएसआई के पद पर प्रोन्नति के लिए निर्धारित पीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए डीआईजी कार्मिक द्वारा उपलब्ध कराए गए सूची के अनुसार 31 अगस्त को योगदान कराने का आदेश दिया जाता।
जाने कहा किसे मिलेगा ट्रेनिंग
जेएपीटीसी पदमा में 1430 सिपाहियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। जंगलवार फेयर स्कूल नेतरहाट में 854 सिपाहियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा और टीटीटीएस जमशेदपुर में 166 सिपाहियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रमोशनल ट्रेनिंग कोर्स (पीटीसी) उनलोगों को भी मिलेगा जो बुनियादी प्रशिक्षण पूर्ण रुपेन उतीर्ण हो, वैसे हवलदार जो नियुक्ति से पूर्व मैट्रिक उतीर्ण हो, वैसे एएसआई जो एसीपी, पीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त नही किये हो।वही 1 मई 2006 से पूर्व नियुक्त साक्षर सिपाही को प्रमोशनल ट्रेनिग का मौका दिया जायेगा, इसके लिये मुख्यालय से अनुमति मिलने अनिवार्य है।