Ranchi:झारखण्ड के राज्यपाल सपरिवार घूमने पहुँचे जोन्हा फॉल
राँची।झारखण्ड के राज्यपाल रमेश बैस मंगलवार को सपरिवार प्रसिद्ध जोन्हा फॉल घूमने पहुंचे। परिवार में राज्यपाल की पत्नी, पुत्र, पुत्रवघू,पोता सहित अन्य सदस्य शामिल थे।वहीं राज्यपाल ने कहा,जोन्हा फॉल काफी खूबसूरत है। झारखण्ड को प्रकृति का अनुपम उपहार है। इससे पहले राज्यपाल के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन की ओर से सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी।जोन्हा फॉल पहुंचने पर राज्यपाल का स्वागत एसएसपी सुरेन्द्र कुमार झा, ग्रामीण एसपी नौशाद आलम,सिल्ली डीएसपी क्रिस्टोफर केरकेट्टा, बीडीओ उत्तम प्रसाद, सीओ पुष्पक रजक ने पुष्पगुच्छ देकर किया. राज्यपाल को क्षेत्र की विशेषताओं के बारे में जानकारी दी गई. इससे पहले राज्यपाल के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन की ओर से सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी. स्वयं एसएसपी सुरेन्द्र कुमार झा यहां सुरक्षा की कमान संभाले थे. जोन्हा फॉल घूमने आनेवाले रमेश बैस झारखण्ड के पहले राज्यपाल है. जोन्हा फॉल में उनके पहुंचने से क्षेत्र के लोगों को इसके विकास की उम्मीद जगी है. इससे पहले उनका काफिला राँची -मुरी मार्ग पर जर्जर सड़क पर हिचकोले खाते हुये जोन्हा फॉल पहुंचा।