Dhanbad:उपायुक्त कार्यालय का घेराव करने पहुँचे, इंटर में फेल छात्र छात्राओं पर बरसी लाठी,छात्राओं को अधिकारी ने दौड़ाकर पीटा

धनबाद:झारखण्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा में फेल विद्यार्थियों ने आज शुक्रवार को डीसी कार्यालय में जमकर हंगामा किया।इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी वहां मौजूद थे।छात्रों के हंगामा के बाद लाठीचार्ज किया गया।इसमें कई विद्यार्थी घायल हो गये।वहीं छात्राओं को भी पुरुष अधिकारियों ने दौड़ाकर पीटा।

बताया जा रहा है कि झारखण्ड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता धनबाद में थे।वह बैठक कर रहे थे। इसी दौरान इंटरमीडिएट की परीक्षा में फेल विद्यार्थियों ने उपायुक्त कार्यालय में हंगामा किया। इस दौरान एसडीओ द्वारा विद्यार्थियों पर लाठी चार्ज करा दिया गया। इसमें कई विद्यार्थी घायल हो गये। इससे आक्रोशित विद्यार्थी विरोध में नारे लगा रहे थे।

एसडीओ सुरेंद्र कुमार खुद लाठी थाम कर मोर्चा संभाल लिए और आंदोलन छात्रों पर लाठी भांजे। इसमें दर्जनों छात्र बुरी तरह घायाल हो गए हैं। प्रशासन के मुताबिक पुलिस वालों को भी चोटें आईं हैं। छात्रों का आरोप है कि वे धनबाद पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के सामने अपनी फरियाद लेकर समाहारणालय पहुंचे थे।

क्या है छात्राओं का आरोप

प्रदर्शन कर इंटर की छात्राओं ने आरोप लगाया है कि उन्हें घसीट-घसीट कर मारा गया है। उन्होंने कहा कि एक ओर जहां देश में ‘बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ’ का नारा बुलंद किया जा रहा है। वही झारखंड में निहत्थे आंदोलन कर रही बेटियों की पिटाई प्रशासनिक अधिकारी मिल कर करते हैं। यह कार्य कोई आम आदमी नहीं, बल्कि सरकार के इशारे पर जिला प्रशासन कर रही है।

झारखण्ड में जैक बोर्ड द्वारा पिछले दिनों जारी इंटरमीडिएट के रिजल्ट में जो विद्यार्थी फेल हो गये हैं।वे विरोध प्रदर्शन करने समाहरणालय पहुंचे।धनबाद डीसी ऑफिस में इस दौरान झारखण्ड के स्वास्‍थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता बैठक कर रहे थे। इंटरमीडिएट की परीक्षा में फेल विद्यार्थी जबरन मंत्री की बैठक में जाना चाह रहे थे।इस दौरान लाठीचार्ज से वे आक्रोशित हो गये और वे नारेबाजी करने लगे।इस हंगामे और लाठीचार्ज में दर्जनों विद्यार्थी घायल हो गये।बाद में दर्जनों विद्यार्थियों को थाना भेजा गया।इस मौके पर धनबाद के सिटी एसपी भी पहुंचे।

आपको बता दें कि पिछले दिनों झारखण्ड इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी किया गया था।साइंस में 86.89 फीसदी, कॉमर्स में 90.33 फीसदी एवं आर्ट्स में 90.71 फीसदी विद्यार्थी पास हुए थे।झारखण्ड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने झारखण्ड जैक बोर्ड 12वीं का रिजल्ट-2021 जारी किया था।कोरोना संक्रमण के बीच इंटर का रिजल्ट जारी किया गया था।इंटरमीडिएट का रिजल्ट शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने जारी किया था।इसमें तीनों संकायों (साइंस, आर्ट्स व कॉमर्स) में छात्रों से बेहतर छात्राओं का रिजल्ट रहा।लड़कियों ने तीनों स्ट्रीम में लड़कों से बाजी मारी।