Jharkhand:छह माह की बेटी का इलाज कराने बाइक से जा रहे थे,सड़क हादसे में माँ की मौत,पति और बच्ची घायल
पलामू।जिले के मेदिनीनगर में सड़क हादसे में सोमवार को एक महिला की मौत हो गई। महिला अपने पति के साथ बाइक से छह माह की बच्ची का इलाज कराने डॉक्टर के पास जा रही थी। इसी बीच एक स्कॉर्पियो की बाइक से टक्कर हो गई। घटना शहर थाना क्षेत्र के चियांकी में NH-39 पर हुई।
बताया जा रहा है किनलातेहार जिला के बरवाडीह थाना क्षेत्र के पोखरी गांव निवासी रिजवान अंसारी (33) की छह महीने की बेटी की तबीयत खराब थी। रिजवान बेटी का इलाज कराने पत्नी रजिया बेगम (28) के साथ बाइक से मेदिनीनगर आ रहे थे। रेड़मा में डॉ. मिथिलेश कुमार से बेटी का इलाज कराना था। चियांकी में रिजवान ने एक टेम्पू को ओवरटेक करते हुए आगे निकलने की कोशिश की। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही स्कार्पियो से सीधी टक्कर हो गई।
इसमें रिजवान, उसकी पत्नी व बेटी तीनों जख्मी हो गए। पुलिस ने सभी को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। जबकि, रिजवान और छह माह की पुत्री का इलाज चल रहा है। घटना के बाद मौके पर पहुंचे टीओपी टू प्रभारी रामजीत सिंह ने स्कार्पियो को कब्जे में ले लिया।