Corona in Jharkhand:राज्य में आज 209 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं,रिकवरी 216 हुई है।

राँची।राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या कभी ज्यादा कभी कम हो रहा है।वहीं हर दिन नए मामले आ रहे हैं।झारखण्ड के कई जिलों में कोरोना का बढ़त कम होते जा रहा है।लेकिन लापरवाही से कोरोना फैलता ही जा रहा है।वहीं राजधानी राँची में कोरोना मरीज की संख्या लगातार आ रहे हैं।आज तक राज्य में कोरोना का आंकड़ा 108786 है।आज 28 नवम्बर को 09 बजे तक झारखण्ड में 209 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है।वहीं आज 216 की रिकवरी हुई हैं।और एक की मौत हुई है।

आज इन जिलों से मिले हैं-

राँची से 50, बोकारो से 24, चतरा से 0, देवघर से 11, धनबाद से 26, दुमका से 1, पूर्वी सिंहभूम से 43 गढ़वा से 4, गिरिडीह से 2, गोड्डा से 1
3, गुमला से 0, हजारीबाग से 9, जामताड़ा से 8 खूंटी से 2, कोडरमा से 0, लातेहार से 5, लोहरदगा से 6, पाकुड़ से 0, पलामू से 4 रामगढ़ से 2, साहिबगंज से 2, सराईकेला से 1, सिमडेगा से 1, पश्चिमी सिंहभूम से 5, राज्य में कुल आंकड़े 108786 हुए।

झारखण्ड में 108786 पॉजिटिव केस,2154 सक्रिय केस, 105669 ठीक, 963 मौतें शामिल।आज कोरोना से एक मरीज की मौत हुई

राँची से आज कुल 50 पॉजिटिव मिला है वहीं 55 रिकवरी हुई है।एक कि मौत हुई है।वहीं एक्टिव केस राँची में 763 है।

कोविड-19 जांच के लिए मास टेस्ट ड्राइव

रांची जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में चलाया गया मास टेस्ट ड्राइव

जिले में 31 जांच केंद्रों पर हुई लोगों की जांच

सुबह 10:00 बजे से 6:00 बजे तक हुई जांच

शहरी क्षेत्र में 14 और ग्रामीण क्षेत्र में बनाए गए थे 17 जांच केंद्र

3806 सैंपल की हुई जांच, 14 पॉजिटिव, 3792 नेगेटिव

रांची जिले में वैश्विक महामारी कोविड-19 के नियंत्रण के लिए आज दिनांक 28 नवंबर 2020 को मास टेस्ट ड्राइव चलाया गया। जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 31 जांच केंद्र में लोगों ने कोविड-19 जांच करवाया। इन सभी जांच केंद्रों पर ट्रूनॉट, आरटी पीसीआर और रैपिड एंटीजन टेस्ट की गई।

मास टेस्ट ड्राइव में 3806 सैम्पल की जांच की गई। जिसमें 14 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव और 3792 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई।

इधर,राँची में कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ़ रांची जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जा रही है। बिना हेलमेट और बिना मास्क के गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस द्वारा नियमसंगत कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला जा रहा है।

कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम और दिशानिर्देशों के उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों पर लगाम लगाने को लेकर उपायुक्त रांची श्री छवि रंजन के द्वारा कार्रवाई करने का निदेश जारी किया गया था। जिसके आलोक में आज चौथे दिन रांची ट्रैफिक पुलिस के चारों थाना के द्वारा अलग-अलग स्थानों पर मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया।

चौथे दिन 179 लोगों का काटा गया चालान, कुल 89,500 रुपए का कटा चालान

चौथे दिन चलाए गए अभियान में राँची ट्रैफिक पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों पर कुल 179 लोगों का चालान काटा गया। जिसमें कुल ₹89,500 रुपए की राशि का चालान जमा किया गया। पांडेमिक एक्ट एवं डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत की जा रही कार्रवाई में एमवी एक्ट की धारा 179 के तहत मास्क न पहनने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

  1. यातायात थाना गोन्दा क्षेत्र में- 12
  2. यातायात थाना जगन्नाथपुर क्षेत्र में- 94
  3. यातायात थाना चुटिया क्षेत्र में- 23
  4. यातायात थाना लालपुर क्षेत्र में- 44
    लोगों का चालान काटा गया।

गौरतलब है कि कोरोना की आशंका को देखते हुए बिना मास्क के घूमने वाले लोगों के लिए रांची शहर में कोविड-19 जांच के लिए बनाए गए स्टैटिक टेस्टिंग सेंटर के अलावा दो और टेस्टिंग सेंटर बनाए गए हैं। ये सेंटर सैनिक मार्केट रांची और जिला स्कूल शहीद चौक रांची में बनाए गए हैं।

बिना मास्क के घूमने वाले लोगों की इन टेस्टिंग सेंटरों में जांच की जा रही है और इसके बाद उन्हें कोविड केयर सेंटर भेजा जा रहा है। इसके अलावा मोबाइल टेस्टिंग वैन के माध्यम से भी बिना मास्क के घूमने वाले लोगों की जांच की जाएगी।

इसके अतिरिक्त दुकानों- प्रतिष्ठानों में कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम के लिए जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन की जांच लिए आने वाले दिनों में अभियान चलाया जाएगा। दुकान/प्रतिष्ठान के स्टाफ, सपोर्टिंग स्टाफ कस्टमर सभी को दिशा निर्देशों का पालन करना होगा। दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज किया जाएगा। उपायुक्त रांची ने सभी शॉप ओनर से अपील की है कि वह दिशा निर्देशों के अनुपालन को लेकर एहतियात बरतें।