Ranchi:नामकुम थाना क्षेत्र के हेशो जंगल से बम,नक्सली साहित्य और हथियार बरामद।बम डिफ्यूज के लिए जा रही जवान की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त..
रोहित सिंह
राँची:नामकुम थाना क्षेत्र के लाली पंचायत के हेसो जंगल से राँची पुलिस और जगुआर टीम के द्वारा चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान राँची पुलिस ने नक्सलियों के द्वारा छिपाकर रखे गए विस्फोटक और हथियार का जखीरा बरामद किया है
बता दे कि विधानसभा चुनाव को लेकर नक्सलियों सक्रियता को लेकर का नामकुम थाना क्षेत्र हेसो जंगल में राँची पुलिस और झारखंड जगुआर के द्वारा संयुक्त ऑपरेशन चलाया जा रहा है इसी दौरान हथियार का जखीरा बरामद हुआ.मिली जानकारी के अनुसार राँची पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नामकुम थाना क्षेत्र के हेशो जंगल में नक्सली का दस्ता ठहरा हुआ है।इसी सूचना के आधार पर रांची पुलिस और झारखंड जगुआर के द्वारा संयुक्त ऑपरेशन चलाया जा रहा है चलाए गए संयुक्त सर्च ऑपरेशन में पुलिस ने विस्फोटक और हथियार का जखीरा बरामद किया है।
पुलिस के आने की सूचना मिलते ही नसक्ली भाग निकला
वहीं सुरक्षाबल को देखते नक्सली घने जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे.नामकुम थाना क्षेत्र के हेशो जंगल में नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखा गया बिस्फोट और हथियार बरामद होने के बाद पुलिस का सर्च अभियान जारी है।
पुलिस फोर्स को लेकर जा रही गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त
इधर नामकुम थानेदार प्रवीण कुमार के नेतृत्व में जवान और बम स्क्वायड की टीम को लेकर जा रही एक गाड़ी जंगल मे दुर्घटनाग्रस्त हो गया, हालांकि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुई.गाड़ी में जगुआर के जवान सवार थे,सभी सुरक्षित है।