टेम्पो पलटने से 9 छात्र घायल, एक छात्रा की मौत,सभी परीक्षार्थी घर लौट रहे थे…
कोडरमा में 10वीं बोर्ड परीक्षा के बाद बड़ा हादसा:टेम्पो पलटने से 9 छात्र घायल, एक छात्रा की मौत; सभी परीक्षार्थी घर लौट रहे थे
कोडरमा।झारखण्ड के कोडरमा जिले में गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। चंद्रोडीह में दसवीं बोर्ड की परीक्षा देकर लौट रहे छात्रों को ले जा रहा टेम्पो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में 9 छात्र-छात्राएं घायल हो गए।स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सदर अस्पताल कोडरमा पहुंचाया गया। घायल छात्रा ज्योति राज की हालत गंभीर होने के कारण उसे हजारीबाग मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
सभी छात्र इंदरवा स्थित परीक्षा केंद्र से झारखण्ड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की दसवीं बोर्ड परीक्षा देकर अपने गांव कमेडीह लौट रहे थे।घायल छात्रों में चांदनी कुमारी (पिता उमेश चौधरी), पूर्णिमा कुमारी (पिता दिनेश पंडित), तन्नू कुमारी (पिता श्यामसुंदर राना), निशु कुमारी (पिता सतेंद्र बरनवाल), दिलसान अंसारी, अरमान अंसारी, सेहान अंसारी और सोनम कुमारी (पिता संजय पंडित) शामिल हैं। सभी का इलाज सदर अस्पताल कोडरमा में चल रहा है।