झारखण्ड के 9 आईपीएस को मिला प्रमोशन, तीन डीआईजी से आईजी और 6 आईपीएस को डीआईजी रैंक में मिला प्रमोशन…
राँची।झारखण्ड कैडर के नौ आईपीएस को सरकार ने प्रमोशन दिया है। इससे संबंधित अधिसूचना मंगलवार की रात गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा जारी कर दी गई है।एक तरफ जहां प्रमोशन देते हुए सुनील भास्कर को पलामू जोनल आईजी बनाया गया तो, वहीं संजीव कुमार को हजारीबाग रेंज का डीआईजी बनाया गया।साथ ही अम्बर लकड़ा को दुमका डीआईजी के पद पर पदस्थापित किया गया।
तीन आईपीएस को डीआईजी से आईजी रैंक में मिली प्रमोशन
राँची डीआईजी के पद पर पदस्थापित अनूप बिरथरे को आईजी रैंक में प्रमोशन देते हुए एसटीएफ आईजी के पद पर पदस्थापित किया गया।
हजारीबाग डीआईजी के पद पर पदस्थापित सुनील भास्कर को आईजी रैंक में प्रमोशन देते हुए पलामू आईजी के पद पर पदस्थापित किया गया।
जैप डीआईजी के पद पर पदस्थापित पटेल मयूर कन्हैयालाल को आईजी रैंक में प्रमोशन देते हुए आईजी मानवाधिकार के पद पर पद स्थापित किया गया।
6 आईपीएस को मिली डीआईजी रैंक में प्रोन्नति
राँची एसएसपी के पद पर पदस्थापित चंदन सिन्हा को डीआईजी रैंक में प्रोन्नति देते हुए राँची एसएसपी के पद को डीआईजी रैंक में उत्क्रमित करते हुए इस पद पर पदस्थापित किया गया।
देवघर एसपी के पद पर पदस्थापित अजीत पीटर डुंगडुंग को डीआईजी रैंक में प्रोन्नति देते हुए देवघर एसपी के पद को डीआईजी रैंक में उत्क्रमित करते हुए इस पद पर पदस्थापित किया गया।
चंदन झा को डीआईजी में प्रोन्नति देते हुए एसआईबी डीआईजी के पद पर पदस्थापित किया गया।
प्रियदर्शी आलोक को डीआईजी में प्रोन्नति देते हुए रेल डीआईजी के पद पर पदस्थापित किया गया।
अनुरंजन किस्पोट्टा को डीआईजी में प्रोन्नति देते हुए स्पेशल ब्रांच डीआईजी के पद पर पदस्थापित किया गया।
अम्बर लकड़ा को डीआईजी में प्रोन्नति देते हुए दुमका डीआईजी के पद पर पदस्थापित किया गया।
तीन आईपीएस का तबादला एक को मिला अतिरिक्त प्रभार
पलामू जोनल आईजी के पद पर पदस्थापित नरेंद्र सिंह को रेल आईजी बनाया गया।
स्पेशल ब्रांच डीआईजी के पद पर पदस्थापित कार्तिक एस को जैप डीआईजी बनाया गया।
दुमका डीआईजी के पद पर पदस्थापित संजीव कुमार को हजारीबाग डीआईजी बनाया गया।
धनबाद एसएसपी के पद पर एचपी जनार्दन को अपने कार्यों के अतिरिक्त जैप 3 कमांडेंट का अतिरिक्त प्रभार दिया गया।
किशोर कौशल समेत चार आईपीएस को मिली सिलेक्शन ग्रेड में प्रोन्नति
जमशेदपुर एसएसपी के पद पर पदस्थापित किशोर कौशल समेत चार आईपीएस को सिलेक्शन ग्रेड में प्रोन्नति दी गई है।इससे संबंधित अधिसूचना कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा मंगलवार की रात जारी कर दी गई है। जिन आईपीएस को सिलेक्शन ग्रेड में प्रोन्नति मिली है, उसमें किशोर कौशल के अलावा अंजनी कुमार झा, मोहम्मद अर्शी और आनंद प्रकाश शामिल है।