देवघर साइबर पुलिस के हत्थे चढ़ा 9 साइबर अपराधी, फर्जी अधिकारी बनकर लोगों को फोन करता और फिर ठगी करता था…

देवघर।झारखण्ड के देवघर साइबर पुलिस ने 9 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया है।साइबर डीएसपी राजा कुमार मित्रा से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डंगडुंग के निर्देशन में साइबर डीएसपी राजा कुमार मित्रा के नेतृत्व में साइबर पुलिस देवघर ने पालाजोरी और सारठ थाना क्षेत्र से 09 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने जिन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।ये सभी मसलिया,दुमका जिला एवं देवघर जिले के खागा,पालाजोरी,सारठ एवं देवीपुर थाना क्षेत्र के निवासी हैं। जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि ये अपराधी फर्जी बैंक अधिकारी, कृषि पदाधिकारी, ग्राहक सेवा प्रतिनिधि, फर्जी क्रेडिट कार्ड पदाधिकारी और एचपी गैस पदाधिकारी बनकर साइबर अपराध को अंजाम देते थे।

इस कार्रवाई के दौरान कुल 17 मोबाइल फोन और 25 फर्जी सिम कार्ड बरामद किए गए। इनमें प्रतिबिंब आधारित कुल 07 प्रतिबिंब सिम भी शामिल हैं।

बता दें दिनांक 20 नवम्बर 2023 से प्रतिबिंब ऐप की शुरुआत के बाद, देवघर ज़िले ने साइबर अपराध के खिलाफ महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। इस अवधि में पूरे राज्य में सबसे अधिक 665 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान, 10576 मोबाइल फोन, 203 एटीएम कार्ड, और 1626 सिम कार्ड ज़ब्त किए गए हैं,विशेष रूप से, प्रतिबिंब ऐप आधारित जांच के माध्यम से 233 सिम कार्ड ज़ब्त किए गए हैं।

प्रतिबिंब ऐप ने अपराधियों की पहचान और उनके नेटवर्क को तोड़ने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसके माध्यम से साइबर अपराध के मामलों को सटीकता से ट्रैक करने और कार्रवाई करने में पुलिस को मदद मिली है,देवघर ज़िले की यह उपलब्धि राज्य के अन्य ज़िलों के लिए एक प्रेरणा है। प्रतिबिंब ऐप के उपयोग ने तकनीक के माध्यम से अपराध नियंत्रण में एक नया दृष्टिकोण प्रदान किया है। यह पहल साइबर अपराध को रोकने और समाज में डिजिटल सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रही है।