उड़ीसा: पशुओं को खिलाने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से मंजूर किए गए 60 लाख रुपये, लॉकडाउन में भूखे ना मरे पशु
झारखण्ड न्यूज, राँची। कोरोना काल में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पांच नगर निगमों,48 नगरपालिकाओं, और 61 एनएसी में कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान आवारा पशुओं को खिलाने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष (सीएमआरएफ) से 60 लाख रुपये मंजूर किए हैं।गौरतलब है कि कोरोना के कारण लॉकडाउन की वजह से आम लोगों ने आवारा पशुओं को खाना देना बंद कर दिया है। इसी के मद्देनजर ये फैसला लिया गया है।
बता दें कि इधर कोरोना की दूसरी लहर नें चिंता बढ़ा दी है। देश में पांचवीं बार चार लाख से ज्यादा कोरोना के मामले आए हैं और यह लगातार चौथी बार है जब भारत में कोरोना के मामले चार लाख से ऊपर आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों की माने तो पिछले 24 घंटे के दौरान देश में रिकॉर्ड 4133 लोगों की मौतें हुई हैं और इसी दौरान 409,300 नए मामले सामने आए हैं। इस तरह से देश में अब तक कुल 2,42,398 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है। जबकि 2,22,95,911 लोग अब तक संक्रमित हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में रोजाना करीब एक लाख से ज्यादा सक्रिय मरीजों का इजाफा देखने का मिल रहा है। इधर बढ़ते मामलों के बीच स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर में कमी ने संकट को और बढ़ा दिया है। देश में कोरोना से ठीक होने की दर गिरकर 81.90 फीसदी पर पहुंच गई। इस दौरान 3,86,207 मरीज संक्रमण से उबरे। वहीं एक अप्रैल को मरीजों के ठीक होने की दर 93.89 फीसदी थी।