सिमडेगा:बैल खरीदने जा रहे किसानों से 45 हजार लूट मामले में 6 अपराधी गिरफ़्तार

सिमडेगा।झारखण्ड के सिमडेगा जिले के कुरडेग पुलिस ने बीते 4 जनवरी को बैल खरीदने जा रहे किसानों से 45 हजार लूटपाट मामले में 6 अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। सोमवार को पुलिस उपाधीक्षक पतरस बरवा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि दो किसान सिकाजोर बाजार जा रहे थे रास्ते में कसडेगा गांव के पास चार अज्ञात अपराध कर्मियों के द्वारा हथियार दिखाकर मोबाइल एवं रुपए को लूट लिया तथा जंगल की ओर भाग गए। इसकी सूचना तत्काल कुरडेग पुलिस को मिली जिसके बाद इस मामले में पीड़ित के आवेदन पर मामला दर्ज करते हुए पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में एक टीम गठन किया गया और इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया और उनके पास से लूटा हुआ मोबाइल एवं ₹12200 नगद तथा घटना में प्रयोग किए गए तीन मोटरसाइकिल को जब्त किया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त में नसीमुद्दीन अंसारी उर्फ बाबू ,सुमित धनवार उर्फ फुचि, मिलाप नायक ,भुनेश्वर जयसवाल उर्फ भोलू ,प्रकाश कुमार उर्फ़ बिंदु शामिल है। उन्होंने बताया कि घटना में प्रयोग किए गए हथियार अभी तक बरामद नहीं हुए इसके लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। मौके पर इंस्पेक्टर रवि प्रकाश थाना प्रभारी मुन्ना रामाणी, सब इंस्पेक्टर अजीत प्रकाश ,नरेश मरांडी एवं कुरडेग पुलिस बल शामिल रहे।
रिपोर्ट:विकास साहू

error: Content is protected !!