सोशल मीडिया पर टास्क के नाम पर महिला से 6.76 लाख की ठगी

राँची।सोशल मीडिया पर बच्चों के कपड़ों के ब्रांड प्रमोशन के नाम पर एक महिला से 6 लाख 76 हजार 300 रुपये की ठगी हो गई। इस मामले में पीडि़ता नीतू कुमारी ने साइबर थाना राँची में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार पीडि़ता मूल रूप से गढ़वा जिले के अकलवानी गांव की रहने वाली हैं। वर्तमान में वह राँची के ब्रजपुर गांव में रहती हैं। नीतू ने बताया कि उन्होंने सोशल मीडिया पर एरिका वैली नाम नाम की एक आईडी देखी। उसमें किड्स मॉडल के लिए टास्क करने पर पैसे मिलने की बात कही गई थी। इसके बाद उन्हें टेलीग्राम पर सूर्यदेव पांडेय नाम की आईडी से जोड़ा गया। वहां बताया गया कि रोज 23 टास्क पूरे करने पर 100 पॉइंट मिलेंगे। फिर कॉन्ट्रैक्ट साइन होगा। उन्हें एक ग्रुप में जोड़ा गया, जहां रोज 18 फेसबुक टास्क और 5 निवेश वाले टास्क दिए जाते थे। फेसबुक टास्क में कपड़ों के ब्रांड के पेज को लाइक करना होता था। निवेश वाले टास्क के लिए किड्स प्लेटफार्म नाम की एक वेबसाइट पर खाता बनाना था। वहां ट्रेडिंग के जरिए पैसा बढ़ाने का दावा किया गया। नीतू ने पहले अपने खाता से 2 हजार रुपये निवेश किए। बदले में उन्हें 2800 रुपये मिले। रोजाना 600 से 900 रुपये तक मिलने लगे। भरोसा बढ़ा तो उन्होंने दोबारा 5 हजार रुपये ट्रांसफर किए। फिर 16 हजार रुपये और लिए गए। इसके बाद डाटा सुधारने के नाम पर अलग-अलग खातों में कुल 3 लाख 20 हजार रुपये ट्रांसफर करवा लिए गए। उन्हें बताया गया कि वह 6 लाख 5 हजार 900 रुपये निकाल सकती हैं। लेकिन जब निकासी की कोशिश की तो सिर्फ 5 हजार रुपये ही निकले। फिर खाता फ्रीज कर दिया गया। खाता अन फ्रीज करने के नाम पर 3 लाख 3 हजार रुपये की मांग की गई। कहा गया कि यह जमा करने पर 9 लाख 1 हजार 200 रुपये निकाले जा सकते हैं। नीतू ने 2 लाख 85 हजार 300 रुपये और जमा कर दिए। इसके बाद भी पैसा नहीं निकला। पूछने पर बताया गया कि उनका क्रेडिट स्कोर 77 है। जब यह 100 होगा, तभी निकासी संभव होगी। कहा गया कि नए साल में स्कोर 100 हो जाएगा। इस तरह कुल 6 लाख 76 हजार 300 रुपये की ठगी कर ली गई।

दो खातों से 1.41 लाख की ऑनलाइन ठगी

इधर डोरंडा थाना क्षेत्र के न्यू फॉरेस्ट कॉलोनी निवासी बृजेश कुमार से साइबर ठगों ने 1.41 लाख रुपए की ठगी कर ली। इस संबंध में बृजेश कुमार ने साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार पीड़ित के मोबाइल नंबर पर एक कॉल आया। इसके बाद उनके स्टेट बैंक के दो बचत खातों से रुपए निकाले गए। पहले 45,500 रुपए निकाले गए। फिर उनके दूसरे खाते से 95,702 रुपए की निकासी हुई। कुल 1,41,202 रुपए की ठगी हुई।

error: Content is protected !!