#MUKTI:रिम्स में पड़े 24 लावारिश शवों का जुमार नदी तट पर अंतिम संस्कार किया गया,अबतक 1045 लावारिश शवों का मुक्ति संस्था की ओर से अंतिम संस्कार किया जा चूका है।
राँची।रिम्स में पड़े लावारिश शवों का हुआ अंतिम संस्कार।आज रविवार को मुक्ति संस्था के द्वारा रिम्स में पड़े 24 लावारिश शवों को जुमार नदी तट पर पूरे रीति रिवाजों के अनुसार,सर्व धर्म प्रार्थना कर सामूहिक अंतिम संस्कार किया गया।
प्रातः नौ बजे संस्था द्वारा जुमार नदी के तट पर चिता सजायी गयी। फिर रिम्स से शवों को लाकर चिता पर सजाया गया और मुक्ति संस्था के अध्यक्ष प्रवीण लोहिया ने मुखाग्नि प्रदान की और अंतिम आरदास परमजीत सिंह टिंकू ने किया।इस कार्यक्रम में नगर निगम और रिम्स के कर्मचारियो का सहयोग प्राप्त हुआ।साथ ही निगम द्वारा ट्रैक्टर, लकड़ी और किरासन तेल की व्यवस्था दी गयी।संस्था द्वारा अब तक छः वर्षों में कुल 1045 शवों का अंतिम संस्कार किया गया ।
आज के कार्यक्रम में उपस्थित सदस्य:-प्रवीण लोहिया,संदीप पपनेजा,अमित किशोर,सौरभ बथवाल,रवि अग्रवाल,सुदर्शन अग्रवाल,बलबीर जैन,राजेश विजयवर्गीय,कमल चौधरी,नीरज खेतान,परमजीत सिंह,आशीष भाटिया,संजू कुमार,हरीश नागपाल,सुनील अग्रवाल,मनीष जैन,सीताराम कौशिक,मनीष टाटिया,राजा गोयनका,आशुतोष अग्रवाल,रतन अग्रवाल एवं अन्य लोग उपस्थित थे।
मुक्ति संस्था के अध्यक्ष प्रवीण लोहिया ने बताये की आज मिला कर कुल 1045 शवों का अब तक मुक्ति संस्था द्वारा अंतिम संस्कार किया जा चुका है।उन्होंने बताया कि संस्था पिछले छःवर्षों से लावारिश शवों का रीति रिवाज से दाह-संस्कार करते आ रही है। वहीं अभी तक कुल 1045 शवों का अंतिम संस्कार किया गया।साथ ही संस्था की ओर से और कई सामाजिक कार्य किया जा रहा है।
मुक्ति संस्था के अध्यक्ष प्रवीण लोहिया ने बताये की वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते अंतिम संस्कार में सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन करते हुए संस्था की ओर से अंतिम संस्कार की गई।वहीं रिम्स और नगर निगम की टीम के लोगों के द्वारा सहयोग प्राप्त हुआ।कोविड 19 गाइडलाइंस का पूरा पालन करते हुए शवों का पूरे विधि विधान से अंतिम संस्कार किया गया।