राँची में 15 आईपीएस और 30 डीएसपी के जिम्में हाेगी पीएम की सुरक्षा, रूट लाईन में 26 सेक्टर में बटकर तैनात रहेंगे 2500 जवान…

राँची।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राँची आगमन काे लेकर शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। रूट लाईन काे 26 सेक्टर में बांटकर 2500 जवानाें काे तैनात किया गया है। रूट लाईन में अलग-अलग एरिया का जिम्मा आईपीएस रैंक के अधिकारी काे दिया गया है जहां तैनात रहकर पैनी नजर रखेंगे। पीएम की सुरक्षा में काेई चूक ना हाे, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है। एडीजी संजय आनंद लाठकर खूद पूरी सुरक्षा व्यवस्था की माॅनिटरिंग कर रहे हैं और पुलिस पदाधिकारियाें काे लगातार दिशा-निर्देश दे रहे हैं। रूट लाईन में 15 आईपीएस और 30 डीएसपी काे सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा दिया गया है। एयरपोर्ट से बिरसा चौक हाेते हुए एचईसी के रास्ते अरगोड़ा चौक से कटहल मोड़ हाेते हुए पिसका मोड़ से ओटीसी ग्राउंड तक चप्पे-चप्पे पुलिसकर्मियाें की तैनाती की गई है। राेड- शाे के दाैरान ओटीसी से पिस्का माेड़ हाेते हुए दुर्गा मंदिर के रास्ते न्यू मार्केट चौक तक के इलाके में भी पुलिस की पैनी नजर है। वहीं न्यू मार्केट चाैक से शनि मंदिर चाैक हाेते हुए किशाेरगंज के रास्ते सहजानन्द चौक से अरगोड़ा चौक हाेते हुए बिरसा चौक से हिनू चौक हाेते हुए एयरपोर्ट तक जाने के दाैरान भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

छत पर तैनात रहेंगे सीआरपीएफ व सीआईएसएफ के अलावा आरपीएफ जवान, दूर-दूर तक दुरबीन से रखेंगे नजर

रूट लाईन में पड़ने वाले सभी घर काे चिन्हित किया गया है। पुलिस घर में रहने वाले लाेगाें का व्याेरा तैयार की है। इसके अलावा घर के मालिक का नाम और माेबाइल नंबर का भी लिस्ट तैयार किया गया है। चिन्हित घराें व फ्लैट के छत सीआरपीएफ व सीआईएसएफ के अलावा आरपीएफ जवानाें काे तैनात किया गया है। प्रत्येक घर के छत पर 2-4 जवानाें काे ड्यूटी में तैनात किया गया है। उन्हें दूरबीन और तेज राेशनी का टाॅर्च समेत अन्य उपकरण दिए गए हैं ताकि दूर-दूर तक रहने वाले लाेगाें पर नजर रखी जा सके।

दर्शक दीर्घा में लाठी व रस्सा के साथ जवान रहेंगे मुस्तैद, वाच टावर से भी हाेगी निगरानी

दर्शक दीर्घा में लाठी व रस्सा के साथ जवानाें काे तैनात रहने का निर्देश दिया गया है। जरूरत पड़ने पर तुरंत रस्सा के सहारे दर्शक काे राेकने के लिए तैयार रहने काे कहा गया है। इसके अलावा रूट लाईन में वाॅच टावर भी बनाया गया है जहां जवानाें काे तैनात किया गया है। वाॅच टावर पर तैनात जवान घराें के अलावा सड़क पर आने-जाने वाले लाेगाें पर विशेष नजर रखेंगे।

सादे लिबास में भ्रमणशील माैजूद पुलिसकर्मी, संदिग्ध दिखा ताे करेंगे सत्यापन

सुरक्षा की दृष्टि से भीड़-भाड़ में सादे लिबास में जवानाें काे ड्यूटी लगाया गया है। इनमें महिला पुलिसकर्मी भी शामिल है। भीड़ में माैजूद लाेगाें के बाेलचाल और अन्य गतिविधियाें पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है। अगर कहीं काेई संदिग्ध दिखाई देता है ताे तुरंत उसका सत्यापन और जरूरत पड़े ताे वरीय अधिकारियाें काे सूचना देने का निर्देश दिया गया है।

पेट्राेल पंप व शराब दुकान काे बंद कराने का निर्देश, एलपीजी एजेंसी भी रहेगा बंद

पीएम के रूट लाईन में पड़ने वाले सभी पेट्राेल पंप और शराब दुकान काे कार्यक्रम शुरू हाेने से एक घंटा पहले बंद कराने का निर्देश दिया गया है। जारी आदेश में स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि पीएम के रूट लाईन में पड़ने वाले सभी पेट्राेल पंप और शराब दुकान काे बंद करा देंगे। इसके अलावा एलपीजी एजेंसी काे भी बंद कराएंगे ताकि किसी प्रकार के परेशानी हाेने की संभावना ना रहे।

error: Content is protected !!