Ranchi:रेलवे स्टेशन के पास रोड पर ड्राइवर से मारपीट, 12 हमलावरों ने किया हमला
राँची। रेलवे स्टेशन के बाहर रोड पर शनिवार को एक ऑटो ड्राइवर से मारपीट की गई। घटना सुबह करीब 11:45 बजे की है। कामता सिंह नाम के ड्राइवर ने बताया कि वह रोज की तरह अपनी गाड़ी JH01ED8484 लेकर स्टेशन के पास सवारी का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान दूसरी गाड़ी JH01DT-5800 के ड्राइवर मोबीन से सवारी बैठाने को लेकर कहासुनी हो गई। थोड़ी देर में मोबीन ने हाथापाई शुरू कर दी और धमकी दी कि आज सबक सिखाएंगे।
करीब 15 से 20 मिनट बाद 5 से 6 मोटरसाइकिलों पर सवार होकर 10 से 12 लोग आए। सभी के पास लाठी, डंडा, चाकू और अन्य हथियार थे। उन्होंने कामता सिंह पर हमला कर दिया। उसे बुरी तरह पीटा और घसीटते हुए हिंदपीढ़ी ले जाने की कोशिश की। हमलावर कह रहे थे कि आज इसे उधर ही मार देंगे।
शोर सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए। भीड़ बढ़ती देख हमलावर भागने लगे। इसी बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। तीन गाड़ियां JH01GB-7070, JH01FR-9090 और JH01EV-7051 भागने में असफल रहीं। इन्हें आम लोगों ने पकड़कर रोके रखा।
कामता सिंह ने चुटिया थाना में मामला दर्ज कराया है।उसने मोबीन और उसके साथ आए 10 से 12 अज्ञात लोगों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।