सामूहिक विवाह में 100 जोड़ों का हुआ विवाह….शादी दौरान बीएमडब्ल्यू कार में पहुंचा दूल्हा,
हजारीबाग।झारखण्ड के हज़ारीबाग जिले में रविवार को सामूहिक विवाह के दौरान एक दूल्हा बीएमडब्ल्यू कार से मंडप तक पहुंचा।जिसे देख लोग अचरज में पड़ गए।दुल्हन ने इसके लिए अपने दूल्हे को लकी बताया।बता दें कि सोनू कुमार दिव्यांग हैं और उसकी शादी रविवार को पम्मी कुमारी से हुई। पम्मी भी दिव्यांग है। दोनों की शादी के लिए परिवार वाले काफी प्रयास कर रहे थे, लेकिन शादी ठीक नहीं हो पा रही थी।
परिणय सूत्र में बंधे सुशांत और काजल
वहीं सामूहिक विवाह में सुशांत कुमार साहू और काजल कुमारी भी चर्चा में रहीं।दोनों रविवार को परिणय सूत्र में बंध गए। सुशांत कुमार साहू ना तो बोल पाते हैं और नहीं सुन पाते हैं। सुशांत कुमार की शादी काजल कुमारी का साथ हुई है। काजल कुमारी भी देख नहीं पाती हैं।
इस संबंध में हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल कहते हैं कि दिव्यांग जोड़ा बेहद खास है। बीएमडब्ल्यू कार से शादी करने के लिए विवाह मंडप तक पहुंचने की बात पर उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य सिर्फ सोनू को वह खुशी देना था।जिसकी उसने कभी कल्पना भी नहीं की हो। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी यही सपना है कि हर दिव्यांग अपने पैरों पर खड़े हों।
100 जोड़ों का हुआ विवाह
बता दें कि हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल के प्रयास से रविवार को 100 बेटियों की शादी करायी गई।सामूहिक विवाह के लिए हजारीबाग के कर्जन ग्राउंड में 100 मंडप बनाए गए थे।इस सामूहिक विवाह के साक्षी हजारों की संख्या में लोग और गणमान्य लोग हुए।
कर्जन ग्राउंड में बनाए गए थे 100 मंडप
हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल के प्रयास से 100 बेटियों का सामूहिक विवाह कर्जन ग्राउंड में कराया गया। यह सामूहिक विवाह किसी शाही शादी से कम नहीं थी। 100 दूल्हे गाड़ियों में सवार होकर शादी करने पहुंचे थे। वहीं बारात में शामिल लोग पूरे उत्साह के साथ नाचते झूमते विवाह स्थल तक पहुंचे। निर्धारित सिमरा गेस्ट हाउस के पास से बारात निकाली गई थी। बारात की अगुवाई स्वयं सांसद मनीष जायसवाल और उनकी पूरी टीम ने की।
जगह-जगह बारातियों का स्वागत
इस दौरान समाज के लोगों ने खुले दिल से बारातियों का स्वागत किया।हजारीबाग के विभिन्न चौक-चौराहे से होते हुए बारात कर्जन ग्राउंड पहुंची। विवाह मंडप में कोलकाता से आए पंडित राघव और उनकी टीम ने सभी जोड़े की शादी करायी।
इस दौरान सांसद मनीष जायसवाल ने कहा हर एक सक्षम व्यक्ति को कुछ ऐसा काम अवश्य करना चाहिए जिससे समाज के लोगों को राहत मिल सके।उन्होंने कहा कि 100 बेटियां जिनका विवाह यहां संपन्न हो रहा है वह आर्थिक रूप से कमजोर हैं। हर एक पिता की यह चाहत होती है कि अपनी बेटी की शादी धूमधाम के साथ करें।उन पिता का भी सपना साकार किया गया है।बेहद शानदार शादी का आयोजन किया गया है।इस दौरान विधायक मनोज यादव ने सांसद मनीष जायसवाल की इस पहल के लिए उन्हें साधुवाद दिया। विधायक ने कहा कि यह समाज को यह संदेश देता है कि हर एक सक्षम व्यक्ति को कुछ ऐसा काम अवश्य करना चाहिए जो दिल को सुकून दे।
बारातियों के लिए खाने का भी बढ़िया इंतजाम
वहीं सामूहिक शादी के दौरान बारातियों के लिए खाने से लेकर हर एक सुविधा का ख्याल रखा गया ।शादी के दौरान बेटियों को उपहार स्वरूप स्कूटी और कई सामान दिए गए।बता दें कि पिछले दो महीने से सामूहिक विवाह की तैयारी चल रही थी।शादी के दौरान बरही विधायक मनोज यादव, बरकट्ठा विधायक अमित यादव समेत भारतीय जनता पार्टी के कई नेता समेत हजारों की संख्या में आम जनता शामिल हुए।