पुलिस और वनकर्मी पर आरोप,युवक को बेरहमी से पीटा…विरोध में कोडरमा-जमुआ मेन रोड जाम
कोडरमा।झारखण्ड के कोडरमा जिले में एक युवक को पुलिस द्वारा बेरहमी से पीटे जाने से ग्रामीण आक्रोशित हो गए हैं। उन्होंने कोडरमा-जमुआ मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि सुबह-सुबह वनकर्मी और पुलिसकर्मी ने एक निर्दोष युवक को बेरहमी से पीट दिया। ग्रामीणों को जैसे ही इसका पता चला, उन्होंने विरोध में रोड को जाम कर दिया।लोग युवक को न्याय देने और उसकी पिटाई करने वाले वनकर्मी और पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे।निरु पहाड़ी के पास सड़क पर बैरिकेडिंग लगाकर लोग वहां डटे हुए हैं। काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल हैं।रोड जाम कर रहे लोगों का कहना है कि जब तक युवक की पिटाई करने वाले पुलिसकर्मी और वनकर्मी के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी, वे रोड जाम खत्म नहीं करेंगे।जाम लगने की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम निरु पहाड़ी के पास पहुंची।पुलिस ने कहा कि जिन लोगों ने युवक को पीटा है, वे बिहार सरकार के वनकर्मी थे। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।पुलिस के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने बैरिकेडिंग हटा ली और अपना प्रदर्शन भी खत्म कर दिया।इसके बाद आवागमन सामान्य हुआ।