कोडरमा:कुट्टी काटने की मशीन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत…कुट्टी काटने के दौरान हुआ हादसा..

 

कोडरमा।झारखण्ड के कोडरमा जिले के तिलैया थाना क्षेत्र के डोईयाडीह में रविवार सुबह कुट्टी काटने की मशीन की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है।बताया जाता है कुट्टी काटने की मशीन से गंभीर रूप से घायल युवक को उसके परिजन इलाज के लिए सदर अस्पताल कोडरमा लेकर गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान तिलैया प्रखंड के अंतर्गत डोईयाडीह निवासी अनिल साव के रूप में की गई है।हादसे के बाद पुलिस मौके पर डोईयाडीह गांव पहुंची और मामले की जानकारी आस-पास के लोगों से ली। हादसे के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह अनिल अपने घर के समीप कुट्टी काटने की मशीन से पराली (पुआल) की कटिंग कर रहे थे। इसी दौरान अचानक पैर स्लिप हो गया और वे मशीन की चपेट में आ गए। उनका एक हाथ मशीन में फंसकर कट गया।

हादसे को देखते हुए घर वालों ने आनन फानन में मशीन को बंद किया और गंभीर रूप से घायल अनिल को इलाज के लिए सदर अस्पताल कोडरमा लेकर गए। जहां अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।वहीं पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।