पत्नी ने ली थी लोन,पति किस्त भरने के लिए मांग रहे थे रंगदारी… दो पूर्व जेजेएमपी उग्रवादी बंदूक और केन बम के साथ गिरफ्तार…

 

पलामू।झारखण्ड के पलामू जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के पिपराही जंगल से पुलिस ने दो पूर्व जेजेएमपी उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है।पुलिस के अनुसार,आरोपी फिरोज अंसारी की पत्नी द्वारा लिए गए लोन की किस्त चुकाने के लिए दोनों आरोपी क्षेत्र में रंगदारी वसूली कर रहे थे।गिरफ्तार आरोपियों में उमेश भुइयां (35) और फिरोज अंसारी (25) शामिल हैं। इनके पास से पुलिस ने 315 बोर की एक राइफल, एक भरठुआ बंदूक, एक केन बम और अन्य सामान बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि फिरोज की पत्नी को हर माह 20 हजार रुपए की किस्त जमा करनी पड़ती थी, जिसके लिए दोनों ईंट भट्ठा व्यवसायियों और अन्य व्यापारियों को निशाना बना रहे थे।सदर एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद के अनुसार, दोनों आरोपी जेजेएमपी, माओवादी और आदित्य के नाम से क्रशर मालिकों से रंगदारी की मांग कर रहे थे। उमेश पाटन थाना क्षेत्र के मायापुर का और फिरोज चैनपुर थाना क्षेत्र के सेमरा गांव का रहने वाला है।रामगढ़ थाना प्रभारी ओमप्रकाश साव के नेतृत्व में की गई छापेमारी में दोनों को गिरफ्तार किया गया। फिरोज पर पहले से चैनपुर थाना में आगजनी और रंगदारी के दो मामले दर्ज हैं। पुलिस फिरोज से रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। बरामद केन बम को निष्क्रिय किया गया।

error: Content is protected !!