साहिबगंज में जमीन विवाद में हुआ पूरे परिवार पर हमला,एक व्यक्ति की मौत,कई घायल
साहिबगंज।झारखण्ड के साहिबगंज जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत हाजीपुर दियारा पश्चिम टोला में भूमि विवाद को लेकर गुरुवार सुबह करीब 7 बजे एक अधेड़ की हत्या हो गई। साथ ही चार लोग गंभीर रूप से घायल है गए। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। इधर जैसे ही इस बात की खबर मुफस्सिल थाना प्रभारी मदन कुमार को मिला वे फौरन दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच मामले की छानबीन मे जूट गए।
जानकारी के अनुसार बुधवार शाम को खेती में पटवन के दौरान पानी पटाने को लेकर दोनों पक्षों मे मामूली विवाद शुरू हआ था। जिसके बाद मामला झगड़ा लड़ाई तक पहुंच गया था। मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों तरफ के लोगों को समझा बुझा कर शांत करा दिया था। लेकिन बदले की भावना सुलग रही थी और दूसरे दिन अहले सुबह ही एक पक्ष के लोगों ने धारदार हथियार तलवार, चाकू, भाला फरसा सहित कई चीजों से हमला कर दिया। मृतक की पहचान हाजीपुर निवासी भूप नारायण रजक के रूप में हुई है।
परिवार के चार लोग हुए घायल:
इस हमले में परिवार के चार अन्य लोग घायल हो गए।घायलों की पहचान मृतक के पुत्र चीकू रजक, ओम प्रकाश रजक, धर्मेंद्र रजक और मृतक कि पत्नी सरीता देवी के रूप में हुई है। इनमें से दो घायलों को साहिबगंज सदर अस्पताल भेजा गया है जबकि दो गंभीर रूप से घायल लोगों को पीरपैंती सदर अस्पताल से हायर सेंटर रेफर किया गया है।इधर घटना की खबर पाते ही सदर एसडीपीओ किशोर तिर्की घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की पड़ताल में जुटे हैं।