WHO ने किया भारत के #Lockdown21 की तारीफ, दिए कई महत्वपूर्ण सुझाव

कोरोना वायरस के खात्मे के लिए भारत के साहसिक 21 दिन के लॉकडाउन के फैसले की विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने तारीफ की है, लेकिन उसने आगाह भी किया किया कि अतिरिक्त आवश्यक उपायों के बिना लॉकडाउन खत्म होने के बाद कोरोना वायरस फिर से उभर सकता है। जेनेवा में भारतीय समाचार एजेंसी इंडिया टुडे के सवालों का जवाब देते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन के अध्यक्ष ट्रेडोस ने इस बात के लिए भारत की तारीफ की कि भारत में कोरोना अपनी शुरुआती अवस्था में है, लेकिन यहां पर लॉकडाउन करने का बड़ा फैसला लिया गया। उन्होंने कहा कि भारत के पास क्षमता है और यह देखना बहुत अहम और अच्छा है कि भारत शुरुआती उपाय कर रहा है, इसके गंभीर होने से पहले इसे दबाने और नियंत्रित करने में यह मदद करेगा।

शुरुआत में ही भारत में लॉकडाउन किए जाने के फैसले पर विश्व स्वास्थ्य संगठन के अध्यक्ष ट्रेडोस ने कहा कि “हम वास्तव में भारत में इस समय जो हो रहा है उसकी सराहना करते हैं। यह बेहद महत्वपूर्ण है कि इसके फैलने से पहले ही हम इसका खात्मा कर दें। जबकि भारत में अभी सिर्फ 606 मामले ही हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या 21 दिन के लंबे लॉकडाउन की सफलता के बाद भी भारत में वायरस के दूसरे और तीसरे चरण में फैलने के रिस्क पर है, इस पर विश्व स्वास्थ्य संगठन के कार्यकारी निदेशक मिशेल जे रेयान ने आगाह करते हुए कहा कि आवश्यक उपायों, जरूरी सुरक्षाओं को लागू किए बिना, देश का इससे निकलना कठिन हो जाता है। अगर फिर से वापस आता है तो यह बड़ी चुनौती होगी। हमारे पास अवसर बहुत कम हैं।

error: Content is protected !!