उधार देने से इनकार किया तो चला दिया चाकू….अश्लील हरकत करने से रोका तो चढ़ा दी कार….

 

जमशेदपुर।झारखण्ड के जमशेदपुर शहर में युवकों का नशे की हालत में उत्पात जारी है। एक तरफ सीतारामडेरा में उधार में सामान नहीं देने पर युवक को चाकू मार दिया गया। वहीं, दूसरी ओर छोटाबांकी डैम में पिकनिक मनाने गए एक युवक पर कहासुनी के बाद कार चढ़ा देने का मामला सामने आया।जानकारी के अनुसार, सीतारामडेरा थाना क्षेत्र कल्याण नगर निवासी 37 वर्षीय शैलेंद्र साहू को आपसी विवाद में कुछ युवकों ने हमला कर घायल कर दिया। घटना मंगलवार दोपहर की है। घायल को एमजीएम अस्पताल में दाखिल कराया गया है।घायल के भाई उपेंद्र साहू ने बताया कल्याण नगर में उनकी किराने की दुकान है। आरोप है कि मंगलवार को बस्ती में ही रहनेवाला राजेश साहू नशे की हालत में दुकान में पहुंचा और उधार में सामान देने का दबाव देने लगा।

पहले का बकाया देने के लिए कहने पर वह उलझ गया। विवाद होने के बाद राजेश वापस चला गया। कुछ समय बाद वह अपने साथ आठ युवकों को लेकर दुकान में पहुंचा। विवाद करते हुए झगड़ने लगा।हो-हंगामा सुनकर भाई शैलेंद्र वहां पहुंचा और बीच-बचाव करने का प्रयास किया। इसी बीच झगड़ रहे युवकों ने भाई पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया।दुकानदार उपेंद्र साहू के अनुसार, हंगामा करने वाले सभी युवकों के हाथ में चाकू था, जिससे उन लोगों ने भाई को कई बार वार किए। हल्ला होने पर आसपास के लोग वहां जुट गए, जिसके बाद सभी मौके से फरार हो गए।

पिकनिक मनाने गए युवक पर चढ़ाई कार

इधर मानगो के एमजीएम थाना क्षेत्र छोटाबांकी डैम में पिकनिक मनाने गए युवक पर कुछ युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया।जानकारी के अनुसार, मौके पर आरोपी युवकों ने महिलाओं से अश्लील हरकत की थी। इसका विरोध करने पर जान मारने की नीयत से पीड़ित पर कार चढ़ा दी, जिससे युवक का पैर टूट गया।हमला करने वाले शराब के नशे में बताए गए हैं। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।आरोपियों में मानगो गौड बस्ती निवासी लोमस कुमार सिंह और राजू शर्मा है। मामले में शामिल अन्य युवकों की तलाश पुलिस कर रही है।इस मामले में बागबेड़ा थाना क्षेत्र रानीडीह निवासी चिकू गोराई की शिकायत पर लोमस कुमार सिंह, राजू शर्मा, उलीडीह टैंक रोड निवासी धनंजय कुमार, बबलू कमार, अनीस शर्मा, मोंटी, एमजीएम थाना क्षेत्र हिलव्यू कालोनी निवासी मनीष शर्मा, उलीडीह के गुड्डू, एक अज्ञात और दो कार के मालिकों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।आरोप है कि कार मालिकों ने जान से मारने की नीयत से जानलेवा हमला कर जख्मी कर दिया। कार चढ़ाकर पैर तोड़ दिया और महिलाओं के साथ अश्लील हरकत भी की। बता दें कि इस मामले में एमजीएम थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है