बकाया पैसा मांगता था तो धमकी और आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करता था…बीच सड़क पर दी खौफनाक मौत…

 

पलामू।झारखण्ड के पलामू जिले में शुक्रवार को इमामुद्दीन अंसारी की हैदरनगर के भरे बाजार में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।पुलिस ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए तीन घंटे के अंदर आरोपी मुमताज को गिरफ्तार कर लिया था।शनिवार को प्रेसवार्ता में पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि मुमताज और इमामुद्दीन आपस में दोस्त थे।इमामुद्दीन अंसारी ने गुजरात में मुमताज को क्रेन ऑपरेटर की नौकरी पर रखवाया था।मुमताज का पैसा इमामुद्दीन के पास बकाया था और दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था।इसी विवाद में इमामुद्दीन की मुमताज ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।मुमताज को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पुलिस की छापेमारी अभियान में हुसैनाबाद एसडीपीओ मोहम्मद याकूब, हैदरनगर और मोहम्मदगंज के थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह शामिल थे।

एसपी ने बताया कि पुलिस के अनुसंधान में यह बात निकाल कर सामने आई है कि मुमताज को इमामुद्दीन ने जमीन का लालच भी दिया था। इमामुद्दीन मुमताज को ना जमीन दे रहा था और न ही पैसा।मुमताज अच्छे घर का सपना देख रहा था। अच्छे घर के सपने के कारण उसने शादी भी नहीं की थी।

इस संबंध में हैदरनगर थाना कांड संख्‍या-10/2025,दिनांक 31.01.2025,धारा-103 (1) भा०द०वि० तथा 27 आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।हत्या कांड के त्वरित उद्भेदन एव अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, हुसैनाबाद के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।अनुसंधान के क्रम में सीसीटीवी फुटेज,तकनीकी विश्लेषण एवं गुप्त सूचना के आधार पर कांड में संलिप्त मुख्य अपराधी मुम्ताज अहमद उर्फ लड्डू (उम्र 36 वर्ष, पिता-स्व.मो. हसन अहमद, निवासी-हैदरनगर ब्रह्म स्थान के बगल में,थाना-हैदरनगर, जिला-पलामू) को घटना में प्रयुक्त देशी पिस्टल व जिंदा कारतूस के साथ जपला रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अभियुक्त मुम्ताज अहमद उर्फ लड्डू ने स्वीकार किया कि मृतक मो० इमामुद्दीन द्वारा उसके विरुद्ध आपत्तिजनक बातें कहने एवं धमकाने के कारण उसने इस घटना को अंजाम दिया।

error: Content is protected !!