जमीन विवाद सुलझाने गई पुलिस टीम से उलझे ग्रामीण…खूब हुआ बवाल….एसडीपीओ ने शांत कराया मामला…

 

 

साहिबगंज।झारखण्ड के साहिबगंज जिले में दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद में बीच बचाव करने पहुंची पुलिस द्वारा पिटाई किए जाने का आरोप लगाते हुए इसको लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि घटनाक्रम में पुलिसकर्मी की ओर से हवाई फायरिंग की गई है।हालांकि पुलिस ने फायरिंग की घटना से इनकार किया। मामला जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत डेरा मठिया गांव का है।

मिली जानकारी के अनुसार, गांव में पिछले कुछ समय से दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद का मामला चल रहा था। इसी क्रम में मामले को लेकर मुफस्सिल थाना में दो-तीन दिन पहले लिखित शिकायत की गई थी। जिसकी जांच को लेकर पुलिस वहां पहुंची थी। इस दौरान एक पक्ष के पप्पू यादव नामक एक युवक के पास अवैध हथियार होने की अंदेशा में पुलिस उसे खदेड़ कर पकड़ने का प्रयास कर रही थी। हालांकि कुछ दूर खदेड़ने के बाद पुलिस उक्त युवक को दबोचने में सफल रहा, लेकिन पुलिस उसके पास से किसी भी प्रकार का अवैध हथियार बरामद नहीं हुआ। खदेड़ने के दौरान पप्पू यादव को चोट भी लगी और उनके मुंह से खून निकलने लगा।जिसे देखकर वहां मौजूद एक पक्ष के लोग काफी नाराज हो गया और आक्रोश दिखाते हुए जांच करने पहुंचे मुफस्सिल थाना प्रभारी मदन कुमार को लोगों ने करीब तीन घंटे तक बंधक बनाए रखा।

वहीं विरोध में डेरा गांव के समीप साहेबगंज-करमटोला NH- 80 को कुछ घंटे तक जाम कर दिया। इस दौरान किस्टो ओमेगा पूर्ती नमक जो सिपाही पप्पू यादव को खदेड़ कर दबोचा था,आक्रोशित भीड़ उससे ही उलझ गई और उसके साथ मारपीट करने लगा इस दौरान उक्त सिपाही द्वारा ग्रामीणो को डराने के लिए राइफल तान दिया।  बाद में सूचना पर एसडीपीओ किशोर तिर्की और डीएसपी मुख्यालय विजय कुशवाहा समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंचे और भीड़ को समझा बूझकर सड़क जाम को समाप्त कराया।

मामले को लेकर एक पक्ष का आरोप था कि उनकी जमीन पर जबरन कब्जा किया जा रहा है। उन्हें उनके पूर्वजों ने महज दो कट्ठा जमीन दान स्वरूप दिया था। लेकिन उन लोगों ने इससे कहीं अधिक जमीन कब्जा कर रखा है और कहने के बावजूद खाली नहीं कर रहा है।

इधर दूसरे पक्ष कहना है कि उसने यह जमीन संबंधित परिवार के लोगों से एक कट्ठा दस धुर और दस कट्ठा दस धुर कुल बारह कट्ठा खरीदा है।जिसका रजिस्ट्री भी करवाया गया है। इधर SDPO किशोर तिर्की ने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

“जमीन विवाद सम्बन्धी मामला थाना में आया था,पुलिस मामले की जांच के लिए घटना स्थल पर गई थी।कुछ ग्रामीणों द्वारा हंगामा किया गया।मौके पर एसडीपीओ पहुँचे और मामला शांत कराया गया।कोई फायरिंग नहीं हुई है।कुछ ग्रामीणों द्वारा फायरिंग करने की बात कही। जिसकी जांच की जा रही है।”-अमित कुमार सिंह,एसपी साहिबगंज।