कार से बकरियों की चोरी, वीडियो आया सामने,ओडिशा नंबर की कार से आया था युवक,CCTV में कैद हुई घटना

 

 

चाईबासा।झारखण्ड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर में दिनदहाड़े कार सवार द्वारा दो बकरियों की चोरी का सीसीटीवी वीडियो शुक्रवार को सामने आया। ओडिशा नंबर की कार से आए युवक ने दो बकरियों को पास बुलाया। इसके बाद उन्हें खींच कर गाड़ी में डाल लिया।इधर, मानवाधिकार कार्यकर्ता बैरम खान ने जिला पुलिस और ओडिशा पुलिस से इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की है।

चोरी की यह वारदात गुरुवार को चक्रधरपुर शहर के रेलवे कॉलोनी क्षेत्र में हुई। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दो सफेद रंग की कार सड़क पर रुकती है। इनमें से एक कार सवार युवक सड़क किनारे चर रही एक बकरी को दाना डालकर अपने पास बुलाता है।बकरी जैसे ही उसके नजदीक आती है, युवक उसे खींच कर गाड़ी में डाल लेता है। इसी बीच दूसरा कार सवार वहां से आगे निकल जाता है।

चोरी करने वाला युवक इसके बाद दूसरी बकरी को दाना डाल पास बुलाता है और उसे भी गाड़ी में डाल आराम से भाग निकलता है। घटनास्थल से महज चंद कदमों की दूरी पर ही एसडीपीओ चक्रधरपुर नलिन कुमार मरांडी का सरकारी आवास है।

बता दें पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र के आराहासा क्षेत्र में बैल चोरी के आरोप में ओडिशा के दो युवकों की हत्या हो चुकी है। हालांकि अब तक उस मामले का खुलास नहीं हो सका है।