राँची के करीब दर्जन भर होटलों में चल रहा है देह व्यापार का अनैतिक काम,विशेष शाखा के एसपी ने राँची एसएसपी को दी जानकारी
–आधा दर्जन दलाल भी है राँची में सक्रिय, बंगाल सहित कई राज्यों से मंगाई जा रही है लड़कियां, सबसे अधिक स्टेशन रोड स्थित होटल में चल रहा है देह व्यापार
राँची।मानव तस्करी कर राँची के होटलों में देह व्यापार का अनैतिक कार्य बढ़ता जा रहा है। हाल के दिनों में पुलिस ने लगातार छापेमार कर कई देह व्यापार के अनैतिक कार्य का पर्दाफाश किया है। विशेष शाखा के एसपी ने राँची एसएसपी को दर्जन भर होटलों के बारे में जानकारी दी है। जिनमें अनैतिक कार्य होने की सूचना मिली है। वहीं आधा दर्जन ऐसे दलालों की भी जानकारी दी गई है जो बंगाल व अन्य दूसरे राज्यों से इन लड़कियों की मानव तस्करी कर राँची लाकर होटलों में देह व्यापार करवा रहे है। राँची पुलिस ने तीन जनवरी को स्टेशन रोड स्थित होटल अकॉर्ड में छापेमारी की थी। जहां से मानव तस्करी कर देह व्यापार कराने वाले दो की गिरफ्तारी की थी। दोनों लड़कियों को दूसरे राज्यों से लाकर अलग अलग होटलों में भेजने का काम कर रहे थे।विशेष शाखा के एसपी ने राँची एसएसपी को जिन होटलों की सूची उपलब्ध कराई है । विशेष शाखा की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि इन होटलों में अवैध रूप से देह व्यापार संचालित किए जाने की सूचना है। इसमें संलिप्त व्यक्तियों व दलालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए।
राँची में देह व्यापार के अनैतिक कार्य में कई दलाल भी इन दिनों सक्रिय है। विशेष शाखा की ओर से इन दलालों के नाम की भी जानकारी उपलब्ध कराई गई है। दलालों में महिला दलाल भी शामिल है। जिन दलालों के नामों की जानकारी दी गई है उनमें साहिल उर्फ राजा, आकाशदीप उर्फ आरडीएक्स उर्फ राहुल, समर सिंह उर्फ विक्रम ,मोनालिसा और वासु उर्फ वासिफ शामिल है।
पिछले साल एक महीने में 36 की हो चुकी है गिरफ्तारी
पिछले साल राँची पुलिस ने एक महीने के दौरान 25 से ज्यादा लड़कियों सहित 36 लोगों को देह व्यापार में संलिप्त रहने की वजह से गिरफ्तार किया था। इनमें तीन लड़कियां बांग्लादेशी भी पकड़ी गई थी। जिनकी जांच अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी कर रहा है। अधिकांश लड़कियों को बंगाल से राँची लाया जा रहा है और विभिन्न होटलों में दलालों द्वारा सप्लाई किया जा रहा है।