दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में दो लोगों की मौत..
बोकारो।झारखण्ड के बोकारो जिले के गोमिया-ललपनिया मुख्य मार्ग पर हरदियामो मोड़ के पास रविवार को दो बाइकों के बीच आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें दोनों बाइक सवारों की मौत हो गई।मृतक में एक कोदवाटांड निवासी टीटीपीएस कर्मचारी 59 वर्षीय आनंद करमाली तथा दूसरा तुलबुल पंचायत के ग्राम बिरसा भोलाडीह निवासी सितल गोप का 32 वर्षीय पुत्र सुरेश कुमार यादव उर्फ मुकेश यादव बताया गया।
सूचना पर पहुँची गोमिया पुलिस ने दोनों शव तथा बाइक को कब्जे में लेकर जांच में जुटी है। वहीं दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार आनंद करमाली कोदवाटांड से अपनी हीरो बाइक (JH10 AP-5895) से हरदियामो साइट बस्ती मजदूर खोजने जा रहा था।वहीं तुलबुल के बिरसा भोलाडीह से सुरेश कुमार यादव उर्फ मुकेश अपनी डिस्कवर बाइक से अपने भतीजे को डीएवी स्कूल ललपनिया पहुंचाने जा रहा था।इसी दौरान हरदियामो मोड़ के पास दोनों बाइकों की जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें आनंद करमाली की मौत मौके पर ही हो गई। वहीं सुरेश कुमार यादव को बोकारो बीजीएच ले जाने के क्रम में रास्ते पर मौत हो गई।
..
…
…
…
…