सशस्त्र सीमा बल की बस और बाइक में टक्कर,छात्रा सहित दो की मौत…

राँची/खूंटी।झारखण्ड के खूंटी जिले के अड़की थाना क्षेत्र के खूंटी-तमाड़ रोड पर जारंगा सारना मोड़ स्थित सशस्त्र सीमा बल ( एसएसबी) की बस और बाइक के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार एक युवक और युवती की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद बस सड़क के किनारे में गड्ढे में घुस गई। घटना गुरुवार की शाम छह बजे की है। मृतक की पहचान अड़की निवासी 20 वर्षीय सोमवारी कुमारी और जरंगा निवासी 22 वर्षीय श्रीकांत लोहरा के रूप में हुई।

मिली जानकारी के अनुसार पीपीके कॉलेज बुंडू की छात्रा सोमवारी कुमारी कॉलेज से घर लौट रही थी। पैसेंजर गाड़ी से सिंदरी बाजार तक आने के बाद बाइक सवार से लिफ्ट लेकर अड़की जा रही थी। रास्ते में बस ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। घटना की जानकारी मिलते ही अड़की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में ले लिया। शुक्रवार को दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। घटना की जानकारी दोनों मृतकों के परिजनों को दे दी गई है।

error: Content is protected !!