कोयल नदी में नहाने के दौरान डूबने से दो की मौत,बेटा बच गया लेकिन पिता दूसरे बच्चे को बचाने में जान गंवा दी….दो घंटे बाद नदी से गोताखोरों ने निकाला शव….

मनोहरपुर।झारखण्ड के पश्चिमी सिंहभूम के मनोहरपुर में शुक्रवार सुबह कोयल नदी में डूबने से एक बच्चा और एक व्यक्ति की मौत हो गई।जिससे शहर में मातम छा गया।घटना शुक्रवार की सुबह क़रीब 9:30 बजे की है।

प्राप्त जानकारी में मुताबिक मनोहरपुर इंदिरा नगर के रहने वाले 11 वर्षीय एरोन होरो एवं 11 वर्षीय अनेक्स कुजूर के साथ उसके पिता 45 वर्षीय रंजन कुज़ूर भी नदी नहाने गए हुए थे।दोनों बच्चे नदी में नहाने लगे।जबकि रंजन कुजूर उस वक्त नदी के एक बडे़ पत्थर पर बैठकर मोबाइल देख रहे थे।उनसे महज़ दूरी पर दोनों बच्चे नदी में नहा रहे थे।तभी एरोन नहाने के दौरान गहरे पानी में चला गया।जिससे वह बच्चा गहरे पानी में डूबने लगा।वहीं समीप नहा रहे दूसरा बच्चा अनेक्स उसे बचाने गया तो वह भी गहरे पानी में डूबने लगा।दोनों बच्चों को डूबता देख पास नहा रहे दो लोगों ने अनेक्स को डूबने से बचा लिया।किंतु गहरे पानी डूब रहे बच्चे एरोन को बचाने के लिए अनेक्स के पिता रंजन कुजूर ने फ़ौरन उसे बचाने के लिए नदी में कूद पड़ा।किंतु वह भी डूबने लगा।गहरे पानी के वजह से दोनों ही नदी में डूब गए।

इस घटना से नदी में स्नान कर रहे लोगों में अफरा-तफ़री मच गई।अन्य लोगों द्वारा दोनों की खोजबीन शुरू की।इसी बीच सूचना मिलने के बाद मौके पर बीडीओ शक्तिकुंज व स्थानीय प्रशासन के अधिकारी समेत मनोहरपुर पुलिस पहुंच गई और फ़ौरन नदी में खोजने का कार्य शुरू किया गया।क़रीब दो घंटे के बाद स्थानीय गोताखोर युवक टिंकू महतो एवं चमन बड़ाईक के प्रयास से उस बच्चे को और उस व्यक्ति को गहरे पानी से निकाला गया।फ़ौरन उपचार के लिए मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया।जहां स्थानीय चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया है।

मृत राजेश रंजन कुजूर एक सेवानिर्वित फ़ौजी है। वर्तमान में तामिलनाडु में डीएससी पद पर पदस्थापित है।उनका पैतृक घर गुमला जिले में है।उनकी पत्नी कुसुम कुजूर सरकारी शिक्षिका है।जो मनोहरपुर प्रखंड के छोटानागरा स्थित स्कूल में पढ़ाती है।शिक्षिका अपने पति व बच्चे के साथ मनोहरपुर स्थित इंदिरा नगर में किराए के घर में रहती है।वहीं मनोहरपुर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया।