दो बाइक में आमने-सामने टक्कर,दोनों बाइक में लगी भीषण आग,एक बाइक सवार जिंदा जला, दो गंभीर रूप से घायल..

 

ओडिशा के बिरमित्रपुर में बाइक की टक्कर से दो बाइक में आग लग गई,हादसा इतना भीषण था कि दोनों बाइक और एक बाइक सवार की मौके पर ही जलकर राख हो गए दूसरे बाइक सवार आंशिक रूप से जल गए और एक बाइक सवार को गंभीर हालत में राउरकेला ले जाया गया। घटना बीरमित्रपुर थाना अंतर्गत कुडपानी रोड पर हुई। एक बाइक रायबोगा से बीरमित्रपुर की ओर आ रही थी, जिसमें सिमडेगा के अशोक अग्रवाल थे। जबकि दूसरी बाइक बीरमित्रपुर से रायबोगा की और जा रही थी।जिसमे बिलम और राजेश तिगा, जो की हाटीबारी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत दोन्या गांव के निवासी थे l दोनों बाईक की टक्कर इतनी भीषण थी जिसमे राजेश तिगा जिंदा जल गये।जबकि उसका साथी बिलम को गंभीर हालत में राउरकेला अस्पताल भेजा गया।स्थानीय लोगों की मदद से दो घायल लोगों को बचाया गया।बीरमित्रपुर पुलिस और फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। बीरमित्रपुर पुलिस घटाना की जांच कर रही है l

error: Content is protected !!