Ranchi:चुटिया में दिनदहाड़े महिला से चेन छिनतई कर दो बाइक सवार स्नैचर हुए फरार,बेटे का फीस जमा करने स्कूल जा रही थी…

 

राँची। चुटिया थाना क्षेत्र में रीता देवी नाम की महिला से बाइक सवार दो स्नैचरों चेन छिन लिया और फरार हो गए। घटना सात दिसंबर की दोपहर 12.55 बजे की है। आरागेट की रहने वाली रीता देवी अपने बेटे का स्कूल फीस जमा करने के िलए आक्सफोर्ड स्कूल जा रही थी। गणेश नर्सिंग होम के आगे जीपी मार्बल के सामने जब वह पहुंची तो उल्टी दिशा से आ रहे बाइक पर सवार दो युवकों ने उनके गले से चेन छिन लिया और फरार हो गए। रीता देवी ने काफी शोर मचाया, लेकिन दोनों भागने में सफल रहे। दोनों युवकों की उम्र 20-22 साल के बीच थी। एक ने काला जैकेट पहन रखा था वहीं दूसरे ने अपने मुंह पर मास्क लगा रखा था। इसलिए उन्हें वह देख नहीं पाई। उनके चेन की कीमत 20 हजार रुपए थी। जिसे 2009 में उन्होंने खरीदा था।