राजधानी राँची में ZOI बार में छापेमारी… बार मैनेजर सहित दो गिरफ्तार..,नशे में धुत युवक-युवतियों ने सड़क पर किया बवाल…
राँची।राजधानी राँची में पुलिस ने देर रात शहर के एक नामी बार में छापेमारी कर मैनेजर सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है।बार संचालक के द्वारा नियमों की अवहेलना करने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बार मैनेजर और बार के इवेंट मैनेजर को गिरफ्तार किया गया है।वही बार में बज रहे डीजे को भी जब्त किया।बता दें राजधानी राँची में बार संचालकों की मनमानी को रोकने के लिए राँची पुलिस के द्वारा बीच बीच में कार्रवाई की जाती है।लेकिन बार संचालक को इस कार्रवाई से कोई फर्क नहीं पड़ता है।बार संचालक नियमों को अनदेखा करते हुए मनमाने ढंग से बार का संचालन करता है। कुछ बार संचालक गाइडलाइन की अवहेलना करते हुए रात भर बार को खुला रखता है।
ऐसी ही मनमानी शनिवार की देर रात राजधानी राँची के ZOI बार में देखने को मिली,जहां देर रात नशे में डीजे के धुन पर युवक युवतियां झूमते नजर आए। रात 12 बजे के बाद भी तेज साउंड में डीजे बजाया जा रहा था जिसकी सूचना पाकर मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और मौके से डीजे को जब्त किया। वही इसके साथ ही बार मैनेजर और इवेंट मैनेजर को गिरफ्तार किया गया है। वही नशे में धुत युवक युवतियां जब बार से बाहर सड़क पर निकले तो सड़क पर बवाल काटने लगे जब पुलिस ने इन्हें रोकने की कोशिश की तो पुलिस से ही भीड़ गए। जिसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर इन्हें नियंत्रित किया।
इस मामले में सिटी एसपी राज कुमार मेहता ने बताया कि कई दिनों से एसएसपी को सूचना मिल रही थी कि बाहर की कई लड़कियों को बुलाकर चर्च कॉम्प्लेक्स सामने ZOI बार में देर रात तक तेज आवाज में डीजे बजाकर डांस के साथ साथ अश्लील हरकत किया जाता है।काफी संख्या में युवक-युवतियां बार मे पहुँच कर शराब के साथ साथ अन्य नशा करते हैं और फिर डांस के दौरान नशे में अश्लील हरकत किया जाता है।सूचना मिलने के बाद एसएसपी के निर्देश पर सिटी एसपी ने कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में एक टीम गठित कर शनिवार की देर रात करीब डेढ़ बजे छापेमारी की।पुलिस जब मौके पर पहुँची तो बार में बड़ी संख्या में महिला पुरूष नशे में डांस कर रहे थे।पुलिस को बार में दाख़िल होते ही बार के अंदर हड़कम्प मच गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पहले बार मैनेजर और इवेंट को दबोचा।वहीं पुलिस को बार के अंदर घुसते ही लोग भागने लगे।
वहीं,कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने बताया कि शनिवार की रात एक बजे के बाद तक डीजे के तेज साउंड में शराब पार्टी की जा रही थी। zoi बार के अंदर विदेशी डीजे की धुन पर हर तरह के कानून को तोड़ा जा रहा था। डीजे का साउंड इतना तेज था कि मेन रोड तक उसकी आवाज जा रही थी। वरीय अधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई की गई है।बताया जाता है कि डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी और पुलिसकर्मी जब बार में पहुंचे तब वहां हड़कंप मच गया।जिस समय पुलिस ने बार में छापेमारी किया है उसे समय पार्टी पूरे शबाब पर थी। बेसुध होकर लड़के और लड़कियां अस्त व्यस्त कपड़ों में नाच रहे थे और शराब पी रहे थे।पुलिस ने पहुंचते ही सबसे पहले डीजे को बंद करवाया और मैनेजर को हिरासत में ले लिया।देर तक पार्टी कर रहे कई युवाओं को उनके परिजनों से बात करवा कर उन्हें घर जाने दिया गया।
बताया गया कि बार में कुछ लड़कियां नशे में इतनी धुत्त थी कि जब उन्हें बार से बाहर निकाला जाने लगा तो वह पुलिस वालों से ही भीड़ गई। यहां पर महिला पुलिसकर्मियों ने मोर्चा संभाला और नशे में धुत लड़कियों को सबक सिखाते हुए उन्हें वापस उनके घर भेजा।