ट्रक ड्राइवर की दर्दनाक मौत,दो हाईवा के बीच हुई टक्कर, घबराकर भागने के दौरान लोहे के तार से टकराया, मौके पर मौत
पाकुड़।झारखण्ड के पाकुड़ जिले के अमड़ापारा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में बिहार के जमुई जिले के रहने वाले ट्रक चालक गणेश यादव की मौत हो गई। घटना छोटापहाड़पुर के पास लिंक रोड पर हुई, जहां कोयला उत्खनन क्षेत्र की ओर जा रहे दो हाईवा वाहनों में टक्कर हो गई।हादसे के समय सड़क पर जाम लगा हुआ था। टक्कर के बाद घबराए गणेश यादव भागने लगे और इसी दौरान वे एक नवनिर्मित गार्डवाल में लगे लोहे के तार से टकरा गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई।
थाना प्रभारी अनूप रोशन भेगरा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है, जो आज सोमवार को पहुंचेंगे। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सोनाजोड़ी सदर अस्पताल भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।