पूर्वी सिंहभूम में डिवाइडर से टकराकर पलटा ट्रेलर, चालक की मौत
धालभूमगढ़।झारखण्ड के पूर्वी सिंहभूम जिले के धालभूमगढ़ थाना अंतर्गत एनएच 18 पर कदमबेड़ा गजानन फैक्ट्री के सामने कल गुरुवार की देर रात एक ट्रेलर और कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।दुर्घटना इतनी भयानक थी कि ट्रेलर का केबिन पूरी तरह से पिचक गया, जिसमें दबकर चालक की मौके पर ही मौत हो गयी।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर अनुमंडल अस्पताल में रखवाया है।
जानकारी के अनुसार ट्रेलर (जेएच 09 बीई 8348) मेसर्स दुर्गा ट्रांसपोर्ट चास बोकारो स्टील सिटी का था।ट्रेलर स्टील के प्लेट लोड कर बहरागोड़ा की ओर जा रहा था। इसी दौरान रात लगभग 2-3 बजे के बीच ट्रेलर डिवाइडर से टकराकर पलट गया। डिवाइडर से टकराने के बाद ट्रेलर के केबिन के चक्के ऊपर हो गए और केबिन सड़क से इतनी जोर टकराया की केबिन पिचक गया।इधर ट्रेलर में लोड स्टील के प्लेट सड़क पर बिखर गए।
ट्रेलर के दुर्घटनाग्रस्त होने के तुरंत बाद ही एक तेज रफ्तार कार (जेएच 01 डब्ल्यू 9027) ट्रेलर के पिछले हिस्से में टकराकर एक झोपड़ी में घुस गया। कार चालक स्थानीय निवासी था। उसे हल्की चोटें आयी है।घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे परिजन कार चालक को साथ लें गये।इधर पुलिस ट्रेलर चालक की पहचान में जुटी है।