दो मालगाड़ियों के बीच भीषण टक्कर, दो की दर्दनाक मौत, चार घायल…

साहिबगंज।झारखण्ड के साहिबगंज जिले के बरहेट में एनटीपीसी फाटक के पास दो मालगाड़ियों के बीच आपस में जोरदार टक्कर हो गई।घटना में दो लोगों की मौत हो गई।जबकि चार लोग घायल हो गए हैं।वहीं, एक कर्मी की फंसे होने की सूचना है।सूचना मिलने के बाद साहिबगंज मुख्यालय से पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मी रवि ने बताया कि घटना सुबह 3:30 बजे की है।एक मालगाड़ी पटरी पर खड़ी थी।इस दौरान दूसरी तरफ से आ रही मालगाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे इंजन व कोयला लोड बोगी में आग लग गई।आग बुझाने का कार्य जारी है। वहीं, दो इंजन पटरी से नीचे उतर गया और इंजन पूरी करह से क्षतिग्रस्त हो गया।

फायर ब्रिगेड के कर्मी के अनुसार, इंजन में सात लोग सवार थे, जिसमें दो की मौत और चार लोग घायल हो गए हैं। जबकि एक कर्मी इंजन में फन्स गया जिसे काफी मशक्कत के बाद निकाला गया है।सभी को बरहेट सदर अस्पताल ले जाया गया है। जहां घायलों की इलाज जारी है, जिसमें कुछ की हालत गंभीर है।

इधर, घटना की सूचना मिलते ही रेल प्रशासन भी मौके पर पहुंच गए।बरहेट पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच जानकारी हासिल करने में जुटी हुई है।गौरतलब है कि पहले भी एनटीपीसी के एस रेल पटरी पर घटना घट चुकी है।हाल में कुछ आपराधिक तत्वों के द्वारा बम विस्फोट कर रेल पटरी को उड़ा दिया था, जिससे कोयल लदी गाड़ी पटरी से नीचे उतर गया था।

error: Content is protected !!