अधिकारी का फोटो डीपी में लगाकर श्रीलंका से ठग मांग रहे है पैसे,मामला दर्ज..

 

राँची।साइबर ठगों ने झारखण्ड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार के नाम पर ठगी की कोशिश की है। ठगों ने उनकी तस्वीर वाट्सएप के डीपी में लगा कर उनको जानने वालों को मैसेज भेजा। फिर उनके नाम से 50-50 हजार रुपए मांगे। के रवि को इसकी जानकारी तब मिली जब उनके जानने वालों ने इस बात को उनसे बात कर कंफर्म किया कि क्या उन्होंने पैसे मांगे है। इसके बाद के रवि कुमार ने साइबर थाना राँची में साइबर ठगी की प्राथमिकी उक्त नंबर के विरुद्ध 19 मार्च को दर्ज कराई, जिससे पैसे की मांग मैसेज कर की जा रही है। इस मामले में जब साइबर थाना की पुलिस ने जांच शुरू की तो और चौकाने वाली जानकारी सामने आई। जिस नंबर से मैसेज भेजा जा रहा है वह श्रीलंका का है। उक्त नंबर +94773070155 (सिम) है, जिसमें के रवि कुमार की तस्वीर डीपी में लगाई गई है। के रवि कुमार ने साइबर थाना की पुलिस को उन सभी लोगो को भेजे गए मैसेज के स्क्रीन शॉट भी उपलब्ध कराए है जिन्हें मैसेज कर पैसे मांगे गए।

पहली बार श्रीलंका के नंबर से ठगी का मामला आया सामने

साइबर थाना की पुलिस के लिए यह मामला नया है क्योंकि पहली बार यह सामने आया है जब श्रीलंका के नंबर (सिम) का इस्तेमाल कर से किसी से ठगी की कोशिश की गई, वह भी एक आईएएस अधिकारी की तस्वीर लगातार। इससे पहले साइबर अपराधियों ने ठगी के लिए वेबसाइट का इस्तेमाल किया है। जिनके सर्वर का आईपी एड्रेस जापान, दुबई, हांगकांग, चीन, फिलिपिंस, ताइवान, वियतनाम, कंबोडिया के मिले थे। मोबाइल नंबर श्रीलंका का पहली बार ठगी के लिए सामने आया है। साइबर थाना पुलिस रांची के लिए ये मामला चुनौती वाला होगा।

error: Content is protected !!