तीन बहनों ने की अपनी नानी की बेरहमी से हत्या..! जांच में जुटी है पुलिस…

 

सरायकेला।झारखण्ड के सरायकेला जिले के सरायकेला नगर अंतर्गत जगन्नाथ मंदिर के पास बीते रविवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक बुजुर्ग महिला की उसके ही नातिनों ने कथित तौर पर निर्मम हत्या कर दी।मिली जानकारी के अनुसार मृतका सुमित्रा नायक (70 ) बेगनाडीह की रहने वाली थी और अपनी बेटी रवीना खंडाइत के घर आई हुई थी। इस बीच घर में पूजा के दौरान नातिन तनीषा (19 वर्ष) और उसकी दो नाबालिग बहनों अपनी नानी पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

मृतक के बेटे दिलीप नायक ने बताया कि यह घटना रात करीब 8:30 से 9:00 बजे के बीच हुई। पहले तो तीनों बहनों ने मामले को घरेलू विवाद बताकर मुझे और पुलिस को लौटा दिया, लेकिन स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर मैं दोबारा पुलिस को लेकर आया।जहां पुलिस गंभीरता से मामले की जांच शुरू की।

सरायकेला थाना प्रभारी सतीश बर्णवाल ने घटना के संबंध में बताया कि पुलिस को हत्या की सूचना प्राप्त हुई थी।जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तीनों बहनों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।हालांकि आरोपी तनीषा को उसकी दोनों बहनों के साथ पुलिस पकड़कर थाना ले आई। पूछताछ में यह बात सामने आई कि तनीषा ने ही नानी की हत्या की है। पुलिस ने तनीषा को गिरफ्तार कर लिया है और दोनों नाबालिग बहनों को छोड़ दिया है।

क्या है मामला:
परिजनों के अनुसार तनीषा की दो दिन पहले तबीयत खराब हो गई थी,जिसके लिए उसे झाड़फूंक करा कर उसके गले में एक धागा बांधा गया था।इसके बाद भी जब वह ठीक नहीं हुई तो तनीषा की मां ने बेगनाडीह निवासी अपनी मां सुमित्रा नायक करीब 70 वर्ष को अपने घर बुलाया।नानी के आने के बाद से ही झगड़ा शुरु हो गया। तनीषा नानी को देखते ही कहने लगी कि उसी ने उस पर जादू टोना किया है और वह उसे नहीं छोड़ेगी। उसे सब ज्ञात हो रहा है। क्योंकि उसके ऊपर मां मंगला का साया है।घर में झगड़ा होने की खबर जब सरायकेला पुलिस को हुई तो पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन तनीषा ने कहा कि उनके घर में कोई झगड़ा नहीं हो रहा है। तब पुलिस वहां से लौट गई।अगर पुलिस ने इस घटना को गंभीरता पूर्वक लिया होता तो एक सुमित्रा की जान बच सकती थी। पुलिस के जाने के बाद नानी कमरे में बैठकर टीवी देख रही थी, उसी दौरान तनीषा ने नानी से झगड़ा करने लगी।नानी ने तनीषा को समझाने का प्रयास किया। लेकिन तनीषा आक्रोशित होकर नारियल काटने वाले हथियार से नानी पर हमला कर उसकी हत्या कर दी।नानी के गले व शरीर के कई हिस्सों पर बारी बारी से उसने काटा। यह देख दोनों नाबालिग बहनों ने उसे बचाने का प्रयास किया तो तनीषा ने उन दोनों को भी मारने की धमकी देते हुए उनपर हथियार को तान दिया।इससे भयभीत होकर दोनों बहनें कमरे से बाहर भाग आई और घटना की सूचना अपनी मां को दी। घटना के वक्त मां छत पर थी।छत से उतरकर मां ने जब कमरे में प्रवेश किया तो सामने जमीन पर गिरी अपनी मां को देखकर उसके होश उड़ गए। तब तक तनीषा कहने लगी कि उसके ऊपर मां मंगला सवार है। उसने यह सब नहीं किया।कैसे हुआ उसे नहीं पता। लेकिन वह सुबह तक नानी को फिर से जिंदा कर देगी। यह कह कर वह नानी के शव के पास बैठ कर कुछ बुदबुदाने लगी।उसकी इस हरकत को देखकर घर के अन्य सदस्य भयभीत हो गए और सुबह होने का इंतजार करने लगे। जैसे ही सुबह हुई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी तनीषा को गिरफ्तार कर लिया। जबकि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।

error: Content is protected !!