टेलर और ट्रक में भीषण टक्कर में दोनों चालक सहित तीन लोगों की मौत, जिंदा जला एक चालक…

 

सरायकेला।झारखण्ड के सरायकेला-खरसावां जिले के सरायकेला थाना अंतर्गत सरायकेला-राजनगर मार्ग पर सीनी-सिदमा मोड़ पर रविवार रात टेलर और एलपी ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हुई।जिसके बाद टेलर के इंजन में आग लग गई।देखते ही देखते आग की लपटें केबिन को अपनी चपेट में ले लिया।घटना में ट्रेलर चालक की मौके पर ही जलकर मौत हो गई है, जबकि एलपी ट्रक के चालक और चालक के पास बैठा एक अन्य व्यक्ति की भी हादसे में जान चली गई है।इस भीषण हादसे में कुल तीन लोगों की मौत हो गई है और दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।घायलों को तत्काल सदर अस्पताल सरायकेला लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार कर घायलों को जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल रेफर किया गया है।बताया जा रहा है दोनों घायल एलपी के पीछे सीट पर बैठे थे।वहीं मृतकों में एक की पहचान चतरा निवासी प्रबीर उरांव (19 वर्ष) के रूप में की गई है,अन्य की भी पहचान की गई है।वहीं घायलों में पलामू निवासी 25 वर्षीय छोटू उरांव , चतरा निवासी 23 वर्षीय सत्येंद्र उरांव शामिल हैं।

यह घटना रविवार रात लगभग 12:00 बजे के आसपास हुई है। घटना के बाद सरायकेला पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया।जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने घायलों की स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है, जबकि मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

घटना के संबंध में सरायकेला थाना प्रभारी सतीश बर्णवाल ने कहा कि हादसे की जांच की जा रही है।घटना में तीन लोगों की मौत हुई है।जिसमें एक शव की शिनाख्त हुई है। बाकी के मृतकों के परिजनों से संपर्क किया जा रहा है।साथ ही घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

error: Content is protected !!