सरायकेला पुलिस के हत्थे चढ़ा तीन महिला ब्राउन शुगर तस्कर…7 लाख रुपए का ब्राउन शुगर बरामद…

 

 

सरायकेला।झारखण्ड के सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने छापेमारी कर 7 लाख के ब्राउन शुगर के साथ तीन महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती निवासी रहीमा खातून उर्फ मोटकी, नाजमुन निशा उर्फ ताजमुन निशा और शाहिदा खातून उर्फ मुन्नू शामिल है। रहीमा पूर्व में ब्राउन शुगर के मामले में जेल गए सद्दाम हुसैन की पत्नी है।

एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के पास से कुल 35.44 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया है। इसकी कीमत सात लाख रुपए है। एसपी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मुस्लिम बस्ती में फिर से ब्राउन शुगर की बिक्री की जा रही है।सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान रहीमा के पास से 20.37 ग्राम ब्राउन शुगर, नाजमुन निशा ने पास 6.35 ग्राम और शाहिदा के पास से 8.71 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया

 

गिरफ्तार अभियुक्त रहिमा खातुन उर्फ मोटकी का अपराधिक इतिहासः

(01) आदित्यपुर थाना काण्ड सं0- 322/24 दिनांक-02.09.2024 धारा- 22(b) NDPS ACT-1985
(02) आदित्यपुर थाना काण्ड सं0- 135/23 दिनांक-30.04.2024 धारा- 25/17(a)/21(a) NDPS ACT-1985
(03) आदित्यपुर थाना काण्ड सं0- 86/23 दिनांक-07.03.2023 धारा- 17(b)/21(b)/25 NDPS ACT-1985
(04) आदित्यपुर थाना काण्ड सं0-137/23 दिनांक-01.05.2023 धारा- 17(b)/21(b)/25 NDPS ACT-1985

गिरफ्तार अभियुक्त नाजमुन निशा उर्फ ताजमुन का अपराधिक इतिहासः-

(01) आदित्यपुर थाना काण्ड सं0-374/23 दिनांक-09.11.2023 धार 17(b)/21(b)/25 NDPS ACT-198