लोहरदगा पुलिस के हत्थे चढ़ा तीन अपराधी,अपराध की योजना बना रहा था…

लोहरदगा।झारखण्ड के लोहरदगा जिले के सदर थाना पुलिस ने हथियार के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूटे गए लैपटॉप, मोबाइल फोन और अन्य सामान भी बरामद किए गए हैं।गिरफ्तार अपराधियों में लोहरदगा शहरी क्षेत्र के उर्सुलाइन बरवाटोली रोड निवासी प्रेम प्रकाश रमण का 19 वर्षीय पुत्र शैलेश कुमार साहू, सदर थाना क्षेत्र के तिगरा लालपुर गांव निवासी शैलवाहन महली का 24 वर्षीय पुत्र राजेंद्र महली और कैरो थाना क्षेत्र के नगजुआ गांव निवासी फिरोज अंसारी का 18 वर्षीय पुत्र इमरोज अंसारी शामिल हैं।इन अपराधियों के पास से 3.15 बोर की दो देसी कट्टा, तीन कारतूस, एक लैपटॉप, 2100 रुपये नकद, चार मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

गिरफ्तार अपराधियों के संबंध में एसपी हारिस बिन जमां ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अपराधियों का एक गिरोह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाला है जिसके बाद लोहरदगा सदर थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक रत्नेश मोहन ठाकुर के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी करने का निर्देश दिया गया।उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने लोहरदगा जिले के सदर थाना क्षेत्र के जुरिया डीएवी स्कूल रोड में सीतामणी एक्का के घर में छापेमारी की। जहां किराये के मकान में रह रहे शैलेश कुमार साहू, राजेंद्र महली और इमरोज अंसारी को गिरफ्तार किया गया। इनकी तलाशी लेने पर दो लोडेड देसी कट्टा, चार मोबाइल, एक लैपटॉप, एक मोटरसाइकिल व अन्य सामान बरामद किया गया।

पूछताछ में अपराधियों ने पुलिस के समक्ष कबूल किया कि उन्होंने 7 दिसंबर 2024 की रात सदर थाना क्षेत्र के हिरही के पास लूट की थी।इसके अलावा उन्होंने 13 दिसंबर की रात सेन्हा थाना क्षेत्र के बदला गांव के पास भी लूट की थी।अपराधियों का यह गिरोह डकैती की योजना बना रहा था। सभी अपराधी पहले भी जेल जा चुके हैं।पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है।जबकि अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। इस गिरफ्तारी को लेकर लोहरदगा सदर थाना में कांड संख्या 233/24 में बीएनएस व आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

error: Content is protected !!