पिकअप वैन में बैठकर वोट देने जा रहे थे….अनियंत्रित होकर वाहन घाटी में पलटी…ढाई दर्जन लोग घायल….
चाईबासा। झारखण्ड विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान के लिए मतदाताओं को ले जा रहा एक पिकअप वैन पलट गया। इसमें 30 लोग घायल हो गये। जिसमें 17 की हालत गंभीर है।सभी को रेफर कर दिया गया है।यह घटना पश्चिमी सिंहभूम जिले के के सोनुआ प्रखंड में हुई। लोंजो पंचायत में रिलोकेट बूथ में मतदाताओं को लेकर नक्सल प्रभावित क्षेत्र केडाबीर गांव से प्राथमिक विद्यालय लोंजो आ रहा पिकअप वैन नचलदा घाटी में पलट गया।वाहन पलटने से करीब 30 ग्रामीण महिला और पुरुष मतदाता घायल हो गए।
दुर्घटना के बाद आनन-फानन में पश्चिमी सिंहभूम जिले के सोनुआ थाना प्रभारी संजय कुमार नायक, आईटीबीपी जवानों व पुलिस ने मिलकर सभी घायलों को एंबुलेंस व अन्य वाहनों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनुआ भेजा।प्राथमिक उपचार के बाद 17 घायलों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल चाईबासा रेफर कर दिया गया।
घायलों में केडाबीर गांव के 20 और बिलायती टोला के 10 ग्रामीण शामिल हैं।घटना के बाद सोनुआ के बीडीओ सोमनाथ उरांव और निर्दलीय प्रत्याशी रिटायर्ड डीएसपी रामेश्वर तैसुम, समाजसेवी विदेशी प्रधान सोनुआ अस्पताल पहुंचे।स्थिति का जायजा लिया।
नक्सल प्रभावित क्षेत्र लोंजो पंचायत के सुदूर बीहड़ में बसे केडाबीर, बिलायती टोला, करम्बा व नचलदा गांव की बूथ संख्या 104 मध्य विद्यालय केडाबीर को अति संवेदनशील मानते हुए प्रशासन ने रिलोकेट करके उच्च विद्यालय लोंजो कर दिया गया।मतदाताओं को नए मतदान केंद्र तक ले जाने की वाहनों की व्यवस्था की गई थी।
पिकअप वैन से बुधवार को मतदाताओं को लोजों ले लाया जा रहा था। इसी दौरान लोंजो गांव के पास नचलदा घाटी में वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया।बीडीओ सोमनाथ उरांव ने बताया कि इस घटना में ग्रामीणों को ज्यादा चोट नहीं आयी है। इलाज के बाद सभी को उनके घर भेज पहुंचा दिया जाएगा।