धनबाद के मैन्युफैक्चरिंग कंपनी में लगी भीषण आग, मची अफरी तफरी
धनबाद।झारखण्ड के धनबाद जिले के बरोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आमटांड़ में स्थित मां भगवती मैन्युफैक्चरिंग यूनिट कंपनी में रविवार की अहले सुबह भीषण आग लग गयी। जब ग्रामीणों को इसकी सूचना मिली तो वे घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। शुरुआत में आपसी सहयोग से आग बुझाने की कोशिश की गयी लेकिन असफल रहे. इसके बाद इसकी सूचना बरोरा थाना को दी गई। आनन फानन में आग बुझाने वाली दमकल को बुलाया गया। कड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू किया जा सका। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
अगलगी की इस घटना से कंपनी को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। इस संबंध में कंपनी के संचालक नेहा मिश्रा ने बताया कि मैन्युफैक्चरिंग में प्रयोग होने वाले और तैयार माल जलकर खाक हो गया है इससे लगभग 5 से 7 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि इस घटना से उन्हें बड़ा नुकसान हुआ है और अब नये सिरे से फिर शुरुआत करना होगा।इस घटना के बाद आसपास के इलाकों में थोड़ी देर के लिए अफरा तफरी मच गयी थी।