लुटेरा पति-पत्नी गैंग:लूट में गिरफ्तार अपराधी पर 10 लाख रुपए रंगदारी मांगने का भी है केस दर्ज, जा चुका है नाबालिग को भगाने के मामले में जेल
राँची।बाइक टैक्सी को रात में बुकिंग कर उसे लूटने वाले गिरोह के पति-पति गैंग का खुलासा करते हुए पुलिस ने मुख्य अभियुक्त केशव सिंह को (20) को गिरफ्तार करने के बाद मंगलवार को जेल भेज दिया। गिरफ्तार केशव सिंह कैलाश नगर इरगू टोली सुखदेव नगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। उसके पास से पुलिस ने लूटे हुए दो मोबाइल और एक चाकू जिसका वह लूट कांड में उपयोग करता था पुलिस ने उसे बरामद कर लिया है। पुलिस को उसने बताया की लूट के बाद उक्त मोबाइल को उसने तीन हजार रुपए में कैलाश मंदिर रोड चुना भट्ठा निवासी रोहित यादव को बेच दिया था।
जो लड़की करती थी लूट में सहयोग, उसे ही दो बार भागने का है अभियुक्त पर केस दर्ज
केशव सिंह ने गिरफ्तारी के बाद पुलिस को और चौकाने वाली जानकारी दी। उसने बताया कि लूट कांड में उसको सहयोग करने वाली लड़की जिसे वह अपना पत्नी बताता है वह नाबालिग है। उस नाबालिग लड़की के पिता ने भी उसके विरुद्ध अपनी बेटी को भगाने के मामले में दो बार प्राथमिकी दर्ज कराई है। पहली बार नाबालिग को भगाने के मामले में रातू थाना में केशव सिंह के विरुद्ध 21 मार्च 2024 को प्राथमिकी दर्ज हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद केशव सिंह फिर नाबालिग को लेकर फरार हो गया था। जिसके बाद नाबालिग के पिता ने एक नवंबर 2024 को कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई थी। बाइक टैक्सी चालक विवेक कुमार को बुक कर लूटने वाली घटना के दिन भी नाबालिग केशव सिंह के साथ थी। हालांकि पुलिस अभी उस लड़की के बारे में छानबीन कर रही है कि वह कौन थी।
सुखदेव नगर थाना का छोटा बाबू बन फोन करने का भी है आरोप
गिरफ्तार केशव सिंह के विरुद्ध सुखदेव नगर थाना में रंगदारी मांगने का भी मामला दर्ज है। किशोरगंज रोज नंबर 8 निवासी पवन कुमार चौधरी ने उसके विरुद्ध रंगदारी मांगने का मामला दर्ज कराया था। प्राथमिकी में बताया गया था कि उन्हें फोन कर पहले कहा गया था कि वह सुखदेव नगर थाना का छोटा बाबू बोल रहा है। उसके बाद मोबाइल स्विच अॉफ हो गया था। फिर दोबारा उन्हें उसी नंबर से कॉल आया था और कॉल करने वाले ने कहा था कि 10 लाख रुपए नहीं दोगे तो तुम्हारे घर पर गोली चलवा दूंगा।