अवैध सम्बंध में हुई थी युवक की हत्या,पुलिस ने 5 अपराधी को हथियार के साथ किया गिरफ्तार

 

जमशेदपुर।झारखण्ड के पूर्वी सिंहभूम जिले के बागबेड़ा थाना क्षेत्र में हुए रोहित हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। मामले में जमशेदपुर के एसएसपी ने बताया कि अवैध संबंध के कारण रोहित की हत्या की गई थी।मामले में पांच अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है।बता दें बागबेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत किताडीह ग्वाला बस्ती में रहने वाला रोहित सिंह उर्फ छोटू हत्या कांड को अंजाम देने वाले अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना 13-14 अक्टूबर की रात की गई थी।घर के बाहर खटाल में रोहित सोया हुआ था और अपराधियों ने उसके सर में गोली मारकर घटना को अंजाम दिया था।घर वाले को सुबह घटना की जानकारी मिली थी।

इस मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि इस कांड मे संलिप्त पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।इस कांड में नितीश राय, मनीष कुमार अग्रवाल और रौशन गुप्ता समेत दो और आरोपी शामिल हैं, जो आपस में रिश्तेदार हैं।एसएसपी ने बताया कि एक आरोपी को यह शक था कि रोहित के साथ उसकी पत्नी का अवैध संबंध है। पति ने रोहित के घर की रेकी की और जाल बिछाकर अपने रिश्तेदार और साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी।एसएसपी ने बताया कि दो आरोपी आपस में रिश्तेदार हैं, उन्होंने हत्या की साजिश रची थी।

अनुसंधान के दौरान पुलिस को गुप्त सुचना मिली की बागबेड़ा बड़ोदा घाट के पास कुछ अपराधी एकत्रित हुए हैं।तत्काल पुलिस छापामारी कर सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।इनके पास से कांड में इस्तेमाल किया गया दो देसी पिस्टल के अलावा नौ जिंदा कारतूस, तीन मैगजीन, एक मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल जब्त किया गया है। एसएसपी ने बताया कि सभी अभियुक्तों बाबू बंगाली उर्फ सुमित मंडल, राजू हेस्सा, नितिश राय, मनीष अग्रवाल,रोशन गुप्ता को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

error: Content is protected !!