गिरिडीह: दुखहरण नाथ मंदिर में पूजा करने आया युवक उसरी नदी में डूबा…

 

गिरिडीह।झारखण्ड के गिरिडीह जिले के अजीडीह स्थित बाबा दुखहरण नाथ मंदिर के पास उसरी नदी में नहाने के दौरान सोमवार को एक युवक डूब गया। नदी में युवक की खोजबीन की जा रही है।स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक को ढूंढा जा रहा है। युवक के पानी में डूबने की खबर मिलने के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।पानी में डूबे युवक की पहचान गौतम कुमार के रूप में की गई जो धनबाद के सिजुआ का रहनेवाला है।

बताया गया गया कि दुखहरण नाथ मंदिर में पूजा करने के लिए यह अपने परिजनों के साथ धनबाद से आया था।यह पूजा करने के लिए नदी में स्नान करने के लिए गया। नहाने के दौरान पैर फिसलने से यह नदी के गहरे पानी में चला गया। हालांकि युवक ने नदी से बाहर निकलने का पूरा प्रयास किया, लेकिन पानी के तेज बहाव मे बह गया। इस घटना के बाद कोहराम मच गया।घटना की सूचना पा कर मुफ्फसिल थाना पुलिस मौके पर पहुँच चुकी है।ग्रामीणों के सहयोग से युवक की तलाश जारी है।इधर प्रशासन के स्तर से गोताखोर को बुलाने की कारवाई शुरू कर दी गई है।

error: Content is protected !!